
अगले 6 महीनों में कमाई के झंडे गाड़ेगा बॉलीवुड! हर महीने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी कम से कम एक बड़ी फिल्म
AajTak
पिछले कई सालों से, साल के पहले 6 महीने में 200 करोड़ से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वाली कम से कम दो फिल्में और 100 करोड़ तक की 2-3 फिल्में रिलीज होती आ रही थीं. लेकिन फिर कोरोना आ गया और लॉकडाउन लगा. थिएटर्स बंद हो गए. और जब खुले तो साल दर साल कलेक्शन के नए रिकॉर्ड बना रहीं बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गईं. मगर अगले 6 महीने में बॉलीवुड के पास धमाकेदार वापसी का जोरदार मौका है.
2022 के पहले 6 महीने बीत चुके हैं. साल के पहले आधे हिस्से में बॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस पर हालत दमदार तो बिल्कुल नहीं कही जा सकती. थोड़ा पीछे जाएं तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री, साल की पहली छमाही में बड़ी-बड़ी हिट्स देती आ रही थी. चाहे 2018 में 'पद्मावत' 'बागी 2' और 'संजू' हों, 2019 में आई 'उरी' और 'कबीर सिंह' या फिर 2020 में आई 'तानाजी' और बागी 3'.
कोरोना और लॉकडाउन के बाद से, 2021 में तो हिंदी फिल्मों की कमाई पर ग्रहण लगा ही. लेकिन 2022 की शुरुआत से जब थिएटर्स अपने पूरे रंग में लौटे तो साउथ की 'RRR' और 'KGF चैप्टर 2' का ही जलवा रहा. हालांकि, इस बीच बॉलीवुड की तरफ से एक सरप्राइज धमाका हुआ जिसका नाम था 'द कश्मीर फाइल्स'. इस फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया.
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' ने लगभग 184 करोड़ और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने 129 करोड़ कमाकर फिल्मों के बिजनेस एक्सपर्ट्स को कुछ मेहनत का मौका दिया. मगर कुल मिलाकर हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर मामला टेंशन भरा ही रहा. हालांकि, जुलाई का महीना शुरू होने के साथ ही बॉलीवुड फैन्स के अच्छे दिन भी शुरू हो गए हैं और थिएटर्स में लाइन लगाने के दिन अब वापस लौटने वाले हैं. 2022 की दूसरी छमाही में बॉलीवुड के पास वो बारूद भरपूर मौजूद है जिससे बॉक्स ऑफिस पर हर महीने बड़े धमाके होते रहने के आसार हैं. क्योंकि जुलाई से लेकर दिसंबर 2022 तक, हर महीने बॉलीवुड से कम से कम एक बड़ी फिल्म रिलीज होगी. आपको बताते हैं कौन सी हैं ये फिल्में:
बॉक्स-ऑफिस पर हिट मशीन नहीं रहे अक्षय कुमार? चौंका देंगे आंकड़े
जुलाई
जुलाई में रणबीर कपूर लम्बे ब्रेक के बाद स्क्रीन पर लौट रहे हैं. 22 जुलाई को आने वाली उनकी फिल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही आया है. इस ट्रेलर में रणबीर तो रणबीर, संजय दत्त को देखकर लोग चौंधियाए रह जा रहे हैं. 'शमशेरा' के ट्रेलर का फील, कहानी, विजुअल और कास्ट सबकुछ इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि फिल्म बड़ी हिट हो सकती है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










