
अकाउंटेंट से इश्क और किडनैपिंग की फेक स्टोरी... महिला रेसलर ने ऐसे रची पति के कत्ल की खौफनाक साजिश!
AajTak
झारखंड के खूंटी में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है. यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद पत्नी ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी भी गढ़ी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद साजिश का पर्दाफाश करते हुए पत्नी, उसके प्रेमी और अन्य आरोपियों समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
झारखंड के खूंटी में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है. यहां पत्नी ने अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पत्नी समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला 17 फरवरी का है. कर्रा थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित छाता नदी के पास संदीप टोप्पो नामक युवक की हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने उसे हॉकी स्टिक और धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस का कहना है कि हत्या के वक्त संदीप की पत्नी खुशबू कुमारी भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरण की झूठी कहानी बना दी.
इस मामले में पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली. मृतक संदीप टोप्पो की पत्नी खुशबू कुमारी एक राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती खिलाड़ी (National level wrestling player) थी. वह डुमरी के एक स्कूल में नौकरी करती थी. वहीं, उसकी मुलाकात स्कूल के अकाउंटेंट प्रदीप कुजूर से हुई और दोनों में प्रेम संबंध बन गए.
प्रदीप खुशबू के ससुराल तक आने-जाने लगा. खुशबू के पति संदीप को यह बिल्कुल पसंद नहीं था और उसने खुशबू को कई बार नौकरी छोड़ने के लिए भी कहा, लेकिन खुशबू और प्रदीप के सिर पर प्यार का भूत इस कदर सवार था कि दोनों ने संदीप को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
यह भी पढ़ें: Bihar: प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से गोदा, खुद को भी किया घायल, रोहतास में हुआ खूनी खेल
17 फरवरी को संदीप और खुशबू अपनी कार से बसिया से रांची जा रहे थे. खुशबू अपनी हर लोकेशन अपनी सहेली प्रिया कुमारी को बता रही थी और प्रिया वह जानकारी प्रदीप कुजूर को दे रही थी. जैसे ही संदीप की कार कर्रा थाना क्षेत्र के छाता नदी के पास पहुंची, वहां पहले से घात लगाए प्रदीप कुजूर और उसके साथी मौजूद थे.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










