
अंडरवियर में बस में चढ़ीं 2 महिला सेलिब्रिटी, ड्राइवर को आया गुस्सा!
AajTak
एक पब्लिक बस में लेडीज इनवेअर पहनी दो महिला मॉडल को घुसते देख महिला ड्राइवर भड़क गईं. उन्होंने दोनों को बस में सवारी करने से रोकने की कोशिश की लेकिन मॉडल्स नहीं मानीं. उन दोनों को बस के अंदर जाता देख महिला बस ड्राइवर को गुस्सा आ गया और उन्होंने चिल्लाते हुए कहा- तुम मुझे मुसीबत में फंसा दोगी...
सोशल मीडिया पर बेहद फेमस दो महिलाओं का वीडियो वायरल हो रहा है. वह दोनों मैचिंग लेडीज इनवेअर में एक पब्लिक बस के अंदर घुस जाती हैं. महिला ड्राइवर उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं और कहती हैं कि इन हरकतों की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन दोनों महिला मॉडल हड़बड़ी में बस के अंदर चली जाती हैं.
एक सोशल मीडिया स्टंट में मॉडल फ्रांसिया जेम्स और मिकायला सरविया साथ दिखती हैं. वह दोनों मैचिंग ब्लैक बॉडीसूट्स, स्टॉकिंग्स और हील्स में नजर आती हैं. बस पर चढ़ने के बाद बस की ड्राइवर से उन लोगों की बहस होती है.
बता दें कि फ्रांसिया जेम्स को इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वहीं मिकायला सरविया के इंस्टाग्राम पर करीब 82 लाख लोग फॉलो करते हैं.
लेकिन महिला ड्राइवर की बातों को दोनों मॉडल ने अनसुना कर दिया. दावा किया कि उन लोगों को काम पर पहुंचे में देरी हो जाएगी और चेहरे पर मास्क लगाते हुए वे दोनों हड़बड़ी में सीट पर बैठने चले गए.
महिला बस ड्राइवर ने मॉडल से कहा कि वह इस हाल में उन दोनों को बस में सफर करने की इजाजत नहीं दे सकती हैं. जब उन दोनों ने बात नहीं मानी तो महिला ड्राइवर ने चिल्लाते हुए कहा- तुम दोनों मुझे मुसीबत में फंसा दोगी. यह सब चल क्या रहा है?
हालांकि, मॉडल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो को करीब 2 लाख लाइक मिल चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए फ्रांसिया जेम्स ने लिखा- हमलोग कहां काम करते हैं? सिर्फ गलत जवाब ही दीजिएगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.











