
Yeh Galiyan Yeh Chaubara: शादी के जिस गाने को सुनकर भर आती हैं आंखें, सुनिए दोबारा 'ये गलियां यह चौबारा'
AajTak
1982 में पद्मिनी कोल्हापुरे और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म आई थी 'प्रेम रोग'. ये सुपरहिट गाना उसी फिल्म का है. कई दशक बीत जाने के बाद भी गाने की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई. यही वजह है कि पद्मिनी कोल्हापुरे ने फैंस के लिये इस इसका नया वर्जन निकाला. 'ये गलियां ये चौबारा' गाने में मां-बेटी के बंधन को दिखाया गया है.
हिंदुस्तान की कोई भी शादी 'ये गलियां ये चौबारा' गाने के बिना पूरी नहीं मानी जाती है. बचपन से लेकर अब तक हम ये गाना कई बार सुन चुके हैं. न जाने गाने इसमें ऐसी कौन सी बात है, जिसे जितनी बार सुनो कम लगता है. गाने को मिले इसी प्यार को देखते हुए पद्मिनी कोल्हापुरे इसका नया वर्जन लेकर आईं हैं. ये गाना उन्होंने बेटे प्रियांक के साथ मिल कर बनाया है.
More Related News













