
6 साल से एक्टर के पास नहीं था काम, अब 'द 50' में दिखाएगा दम, कंफर्म हुई रियलिटी शो में एंट्री
AajTak
कलर्स टीवी पर एक नया रियलिटी शो 'द 50' आने वाला है, जो लोगों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर रहा है. अभी तक शो का होस्ट कौन है, ये साफ नहीं हुआ. लेकिन 'द 50' के पहले कंटेस्टेंट का खुलासा हो गया है.
टीवी पर नया रियलिटी शो 'द 50' जल्द आने वाला है, जिसके कहा जा रहा है कि ये सभी रियलिटी शोज का बाप होगा. शो में कई सारे टास्क और कंटेस्टेंट्स होंगे, जो 50 दिनों में अपना गेम दिखाकर शो को जीतने की कोशिश करेंगे. अब टेलीकास्ट से कुछ दिन पहले, शो के पहले कंटेस्टेंट को अनाउंस किया गया है.
करण पटेल को मिला 'द 50' का ऑफर
'ये हैं मोहब्बतें' सीरियल फेम एक्टर करण पटेल को 'द 50' रियलिटी शो में एंट्री मिली है. उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की. करण ने 'द 50' शो के इनविटेशन कार्ड की झलक दिखाते हुए कंफर्म किया कि वो इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. एक्टर को एक लंबे वक्त के बाद काम मिला है. इस न्यूज को सुनकर उनके फैंस काफी खुश हुए हैं.
करण पटेल भारती सिंह के पॉडकास्ट में कह चुके थे कि उनके पास कोई काम नहीं है. साल 2019 से 2025 तक यानी छह साल से उनके पास कोई टीवी या रियलिटी शो नहीं था. इसका कारण एक्टर ने ओटीटी बताया था, जो इंडस्ट्री में उनके लिए एक बड़ा फर्क लेकर आया था. लेकिन अब करण को 'द 50' मिला है, जिससे उम्मीद है कि उनकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आ सकता है.
इन कंटेस्टेंट्स की होगी 'द 50' में एंट्री?
करण पटेल के अलावा 'बिग बॉस' के कुछ मशहूर कंटेस्टेंट्स की भी जुड़ने की खबर है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कंफर्म किया गया है कि अर्चना गौतम, दिव्या अग्रवाल और मिस्टर फैजू भी 'द 50' में नजर आएंगे. अर्चना और दिव्या 'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुकी हैं. अर्चना गौतम, 'बिग बॉस 16' की तीसरी रनर-अप थीं. वहीं, दिव्या अग्रवाल 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 1 की विनर हैं.

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












