
LIVE शो में हनी सिंह ने की 'गंदी बात', वायरल हो रहा वीडियो, यूजर्स बोले- नशे का असर...
AajTak
दिल्ली के लाइव कॉन्सर्ट में हनी सिंह की आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स उनकी कही बातों पर भड़क उठे हैं. उनका कहना है कि क्या ये सब नशे का असर है? हनी सिंह की सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है.
दिल्ली में हुए हनी सिंह के एक लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रैपर स्टेज से दर्शकों से बात करते हुए दिल्ली की ठंड और इंटीमेसी को लेकर भद्दे और आपत्तिजनक कमेंट करते नजर आ रहे हैं. क्लिप सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा और कई लोगों ने इसे 'अशोभनीय', 'घटिया' और 'नशे का असर' तक बता दिया.
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में हनी सिंह शो के बीच अचानक ऐसा बयान दे देते हैं, जिसे कई दर्शकों ने सीमाएं लांघने वाला बताया. हनी दिल्ली की ठंड का जिक्र करते हुए कहते हैं कि इसमें इंटीमेट होने अच्छा लगता है. (यहां हमने थोड़ा सभ्य तरीके से जानकारी देने की कोशिश की है.)
हालांकि वीडियो में कॉन्सर्ट में मौजूद लोग हनी सिंह की बात पर हंसते हुए ठहाके लगाते दिखते हैं. वहीं ताली और हूटिंग की आवाज भी सुनाई देती है. लेकिन जैसे ही क्लिप सोशल मीडिया पर पहुंची, ऑनलाइन रिएक्शन बिल्कुल अलग रहा. यूजर्स का कहना है कि एक बड़े कलाकार से इस तरह की भाषा और मंच पर इस तरह की बातें किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की बाढ़ आ गई. कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह 'स्टेज एटीकेट' के खिलाफ है, तो कुछ ने सवाल उठाया कि 'क्या यह सब नशे के असर में कहा गया था.' कई लोगों ने यह भी कहा कि 'युवाओं पर ऐसे बयानों का गलत असर पड़ता है और कलाकारों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.' ज्यादातर यूजर्स ने सवाल उठाए कि हनी कहते तो हैं कि वो नशा छोड़ चुके हैं, लेकिन क्या सच में ऐसा है, स्टेज पर कही उनकी बातें देखकर तो ऐसा नहीं लगता.













