
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल की किस्मत खराब! पहले चैम्पियंस ट्रॉफी टीम से हुई छुट्टी, अब इस बड़े मैच से बाहर
AajTak
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम से यशस्वी जायसवाल का पत्ता कट गया था. यशस्वी अब इंजर्ड हो गए हैं, ऐसे में उनके चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेने की संभावना एक तरह से खत्म हो गई है. भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश से खेलना है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, रावलपिंडी, लाहौर) और दुबई में होने हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है. भारतीय टीम को अपना शुरुआती मुकाबला 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से खेलना है.
... ये ओपनर बल्लेबाज हुआ चोटिल
चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है. रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए यशस्वी जायसवाल चोटिल हो गए हैं. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक यशस्वी जायसवाल ने अपने बाएं टखने में दर्द की शिकायत की. ऐसे में यशस्वी विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हो चुके हैं. यशस्वी का बाहर होना मुंबई के लिए एक बड़ा झटका है. यशस्वी अब बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे, जहां उनके चोट की जांच की जाएगी. मुंबई और विदर्भ के बीच सेमीफाइनल 17 फरवरी से नागपुर में होना है.
एक सूत्र ने TOI को बताया, 'यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं. यशस्वी के बाएं टखने में दर्द है. उन्होंने रविवार को नागपुर में मुंबई के प्रैक्टिस सेशन में फील्डिंग की, लेकिन नेट पर बैटिंग करते समय असहज दिखे. यह एक पुरानी चोट है, जो फिर से उभर आई है. वो अपनी रिकवरी प्रक्रिया शुरू करने के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए रवाना होंगे.'
यशस्वी जायसवाल को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्रोविजनल स्क्वॉड में जगह मिली थी. लेकिन बाद में वो फाइनल स्क्वॉड से बाहर कर दिए गए. यशस्वी की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में जगह मिली. हालांकि यशस्वी को नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट की लिस्ट में रखा गया है, जिसमें मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे भी शामिल हैं. अगर यशस्वी की चोट गंभीर हुई तो उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया जा सकता है.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











