
WTC Final में 5 विकेट लेकर कगिसो रबाडा ने रचा इतिहास, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
AajTak
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल 2025 का मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. रबाडा लॉर्ड्स में दो बार पांच विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल 2025 का मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. रबाडा लॉर्ड्स में दो बार पांच विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले एलन डोनाल्ड और मखाया एंटिनी ने यह कारनामा किया था.
रबाडा ने इस मैच के साथ ही WTC इतिहास में भारत के जसप्रीत बुमराह के बराबर 156 विकेट पूरे कर लिए. अगर वे दूसरी पारी में एक और विकेट लेते हैं तो बुमराह को पीछे छोड़ देंगे और WTC में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
नाथन लियोन: 210 विकेट पैट कमिंस: 200 विकेट आर अश्विन: 191 विकेट पैट कमिंस : 172 विकेट जसप्रीत बुमराह: 156 कगिसो रबाडा: 156 विकेट
WTC फाइनल में पांच विकेट लेने वाले रबाडा दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन ने 2021 में भारत के खिलाफ ये कारनामा किया था. इसके अलावा, रबाडा टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ दिया है और अब तक 331 विकेट ले चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का हाल:** रबाडा की जबरदस्त गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 212 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 चौके जड़े. स्टीव स्मिथ ने भी 66 रनों की पारी खेली और 10 चौके लगाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाडा ने 15.4 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट झटके. मार्को येनसन को 3 विकेट मिले. केशव महाराज और एडन मार्कराम ने 1-1 विकेट लिया.













