
World News: बगदाद एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला, दो कमर्शियल विमान क्षतिग्रस्त
AajTak
इराक की राजधानी बगदाद के एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला हुआ. जिसमें एक कॉमर्शियल विमान के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. इराक पर इस तरह के हमले नए नहीं हैं. हाल ही में ऐसे हमलों में काफी इजाफा देखा जा रहा है.
इराक की राजधानी बगदाद के एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले की खबर है. इराक की सेना ने एक बयान में कहा कि छह रॉकेट ने शुक्रवार को बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हमला किया, जिसमें दो कमर्शियल विमान क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ. सेना की तरफ से आए बयान में कहा गया कि रॉकेट हमले में इराकी एयरवेज का एक कमर्शियल विमान भी क्षतिग्रस्त हुआ है, जो इस्तेमाल में नहीं शामिल था. यह रॉकेट हमला पहली बार नहीं है बल्कि हाल में नजर डालें तो इस तरह के हमलों में काफी इजाफा हुआ है. बताया जाता है कि इराक में ईरान समर्थक शिया गुटों ने सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की कसम खाई है और देश से अमेरिकी सैनिकों के पूर्ण रूप से बाहर निकलने पर हमलों को समाप्त करने की शर्त रखी है. अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने पिछले महीने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ चल रही लड़ाई में इराकी बलों का समर्थन करने वाले अपने लड़ाकू मिशन को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया. ऐसे में इराकी बलों का समर्थन जारी रखने के लिए गठबंधन के एक सलाहकार मिशन में शिफ्ट होने पर कुछ 2,500 सैनिक बने रहेंगे.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया है जो पहले वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो को मिला था. मचाडो ने यह पुरस्कार ट्रंप को सौंपा और ट्रंप ने इसे खुशी-खुशी स्वीकार किया. यह घटना राजनीतिक जगत में खास तूल पकड़ रही है और दोनों नेताओं के बीच इस सम्मान के आदान-प्रदान ने चर्चा का विषय बना है. ट्रंप के लिए यह एक बड़ा सम्मान है जिसका उन्होंने खुले दिल से स्वागत किया.

अमेरिका ने ईरान पर हमले की चेतावनी के बाद अपने कदम फिलहाल वापस ले लिए हैं. हाल तक अमेरिका ईरान की हवाई और समुद्री घेराबंदी कर रहा था, लेकिन अब उसने मामले को डिप्लोमेसी के माध्यम से सुलझाने का अंतिम मौका दिया है. ईरान ने प्रदर्शनकारियों को फांसी देने का फैसला किया था, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आर्मी को हमले के लिए तैयार रहने का आदेश दिया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण की उनकी योजना का समर्थन न करने वाले देशों पर टैरिफ लगाया जा सकता है. इस बयान से यूरोपीय सहयोगियों के साथ तनाव बढ़ गया है. अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच बातचीत जारी है, जबकि डेनमार्क और कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड में सैन्य मौजूदगी बढ़ाने का फैसला किया है.

पाकिस्तान एक बार फिर भारत की सीमा में ड्रोन भेज रहा है. जनवरी से जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छोटे और कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन देखे गए हैं. सेना के मुताबिक ये आत्मघाती ड्रोन नहीं बल्कि निगरानी के लिए भेजे गए यूएवी हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत की सुरक्षा तैयारियों और प्रतिक्रिया समय को परखने की कोशिश कर रहा है.

भारत की विदेश नीति में राजनयिक तंत्र और राजनीतिक दबाव के बीच अंतर दिख रहा है. बांग्लादेश के साथ रिश्तों में नरमी के संकेत मिलने के बाद भी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने का फैसला विवादित रहा है. इस फैसले के बाद बांग्लादेश ने भी कह दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा.








