
Water Pollution का शिकार हुई हजारों मछलियां, मुला-मुठा नदी का मामला
AajTak
महाराष्ट्र की मुला-मुठा नदी में हजारों मछलियों की मौत से गंभीर पर्यावरणीय संकट पैदा हुई है. पुणे में बढ़ रहे प्रदूषण के चलते सुधर की आवश्यकता है. पुणे नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तत्काल उपाय करने की जरूरत है ताकि नदी का इकोसिस्टम फिर से जीवित हो सके.
महाराष्ट्र के मुला-मुठा नदी में हजारों की संख्या में मछलियां मर गई हैं. इससे नदियों के बिगड़ते इकोसिस्टम के बारे में गंभीर चिंता पैदा हुई है. बड़ी संख्या में मछलियों के मरने का मामला तब सामने आया जब पुणे रिवर रिवाइवल ऑर्गेनाइजेनशन के वॉलंटियर्स यहां इंसपेक्शन के लिए पहुंचे. संगठन ने बाद में इसपर चिंता जाहिर की और नदियों के इकोसिस्टम को ठीक करने पर जोर दिया.
प्रभावित क्षेत्रों में संगमवाड़ी, नाइक बेट और विनायक नगर शामिल हैं, जहां से नदी की स्थिति प्रदूषण और खराब वेस्ट मैनेजमेंट की वजह से तेजी से गिर रही है. पुणे नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त, पृथ्वीराज के मुताबिक, प्रभावित क्षेत्रों से पानी के सैंपल टेस्ट के लिए लैब्स में भेजे गए हैं.
यह भी पढ़ें: इंदौर में गायों को लेकर भिड़े बजरंग दल कार्यकर्ता, नगर निगम कर्मचारियों को पुलिस के सामने लट्ठ से पीटा, सरकारी वाहनों में की तोड़फोड़
लोकल सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया गया इंसपेक्शन
एडिश्नल कमिश्नर बताया कि नगर निगम ने महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) को इसकी जानकारी दी है और स्थानीय सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का निरीक्षण किया गया है. एडिश्नल कमिश्नर पृथ्वीराज ने इंडिया टुडे को बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि STP का ट्रीटेड वॉटर नदी के सर्फेस में नहीं पहुंचा है, और सीवेज पाइपलाइन की जांच चल रही है.
नाइक द्वीप के पास मिलती हैं मुला और मुठा नदियां

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.

सरकार ने राज्यसभा में बताया कि निजाम के 173 बहुमूल्य गहने 1995 से भारतीय रिजर्व बैंक के वॉल्ट में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं. संस्कृति मंत्रालय ने इनके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विरासत महत्व को स्वीकार किया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इन गहनों को हैदराबाद में स्थायी सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए स्थानांतरित करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Delhi Weather: दिल्ली में फरवरी की शुरुआत मौसम में बदलाव के साथ होगी. जिसमें हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार, 31 जनवरी से 3 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जनवरी में असामान्य बारिश के बाद फरवरी की शुरुआत भी ठंडी और गीली रहने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है और दृश्य अत्यंत सुंदर हैं. इस बर्फबारी के कारण कई पर्यटक इन जगहों की ओर जा रहे हैं. रास्तों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन गई है क्योंकि कई मार्ग बंद हो गए हैं. श्रीनगर में सुबह से लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे मौसम में बदलाव आया है और तापमान गिरा है. पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, गुरेज सहित अन्य क्षेत्र भी इस मौसम से प्रभावित हैं.

अमेरिका का ट्रंप प्रशासन इस महीने ‘ट्रंपआरएक्स’ नाम की एक सरकारी वेबसाइट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके जरिए मरीज दवा कंपनियों से सीधे रियायती दरों पर दवाएं खरीद सकेंगे. सरकार का दावा है कि इससे लोगों का दवा खर्च कम होगा. हालांकि इस योजना को लेकर डेमोक्रेट सांसदों ने गलत तरीके से दवाएं लिखे जाने, हितों के टकराव और इलाज की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं.








