
Watch: यूक्रेन में गोली लगने से घायल हरजोत सिंह ने मांगी मदद, कहा- जल्द से जल्द मुझे यहां से निकालिए
ABP News
रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध का नौवां दिन है और ये लड़ाई अब दिन पर दिन तेज होती जा रही है.
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग अभी भी जारी है. अभी भी कुछ भारतीय छात्र युक्रेन की राजधानी कीव और सबसे बड़े शहर खारकीव में फंसे हैं. 27 फरवरी को कीव छोड़कर आ रहे हरजोत सिंह नाम के भारतीय छात्र को गोली लग गई थी. फिर उन्हें वापस कीव ले जाया गया था. फिलहाल वह कीव के एक अस्पताल में भर्ती हैं. अब एबीपी न्यूज के माध्यम से हरजोत सिंह ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में हरजोत सिंह ने कहा, ‘मेरी यही गुजारिश है कि जल्द से जल्द मुझे यहां से निकाला जाए ताकि अपनी फैमिली से मिल सकुं. इंडियन एंबेसी के लगभग हर व्यक्ति से बात कर चुका हूं. उन्होंने सिर्फ दिलासा दी है. अभी तक कोई मदद यहां नहीं पहुंची है.’ हरजोत ने ये भी कहा कि वह घर पहुंचकर सबसे पहले अपनी मां के हाथ के बने आलू के पराठे खाएंगे.
