
Virat Kohli: विराट कोहली ने रिटायरमेंट की अटकलों पर लगाया विराम, बोले- हो सकता है 4 साल बाद...
AajTak
विराट कहली ने स्पष्ट किया है कि वो फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. कोहली ने कहा कि उनमें खेल के प्रति जुनून कायम है. कप्तान रोहित शर्मा ने भी चैम्पियंस ट्रॉफी जीत के बाद उनके बारे में संन्यास की चर्चाओं को खारिज कर दिया था.
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीता था. भारत की तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीत में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अहम भूमिका रही थी. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सेमीफाइनल में भी किंग कोहली ने बल्ले से बेजोड़ प्रदर्शन किया था.
किंग कोहली ने रिटायरमेंट पर दिया बयान
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली के फॉर्म पर सवाल खड़े हो रहे थे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. अब कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके आलोचकों को करारा जवाब दिया है. कोहली ने ये भी स्पष्ट किया है कि वो फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं और खेल का आनंद ले रहे हैं. उनके अंदर प्रतिस्पर्धी भावना पूरी तरह से बरकरार है. कप्तान रोहित शर्मा ने भी चैम्पियंस ट्रॉफी जीत के बाद कोहली के बारे में संन्यास की चर्चाओं को खारिज कर दिया था.
विराट कोहली ने स्वीकार किया कि एक बार उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ अपने रिटायरमेंट के लिए उचित समय के बारे में चर्चा की थी, जो उनके करियर के अंतिम फेज के लिए एक योजनाबद्ध दृष्टिकोण को दर्शाता है. द्रविड़ ने कोहली को बस यह सलाह दी थी कि वह अपने जीवन में फिलहाल कहां मौजूद हैं, उसका पता लगाएं. कोहली ने संकेत दिए हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 उनका आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा था और वो 4 साल बाद शायद ही ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर पाएं.
विराट कोहली ने 'आरसीबी इनोवेशन लैब' इंडियन स्पोर्ट्स समिट के दौरान कहा, 'मेरे लिए हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी निराशाजनक रहा था. हो सकता है चार साल बाद मैं फिर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा न कर पाऊं. मेरे पास इसे ठीक करने का मौका नहीं है. इसलिए आपके साथ अपने जीवन में जो कुछ भी हुआ है, उसे स्वीकार करना होगा. 2014 के इंग्लैंड दौरे का हिसाब 2018 में मैंने बराबर किया क्योंकि उसे करने का मौका था.'
'जब आप निराशा के बारे में सोचना...'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












