
Video: प्लेन में अचानक बजने लगा फायर अलार्म, इमरजेंसी गेट से निकल कर विंग पर चढ़ गए पैसेंजर
AajTak
विमान के विंग के ऊपर चढ़कर रनवे पर नीचे कूदते यात्रियों का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि रनवे पर टेक ऑफ से पहले प्लेन में आग लगने की चेतावनी के बाद अफरा-तफरी मच गई थी.
रनवे पर टेक ऑफ के लिए खड़े एक प्लेन में अचानक फायर अलार्म बजने लगा. इसके बाद विमान के अंदर अफरा-तफरी मच गई. यात्री बस किसी तरह विमान से बाहर निकलना चाह रहे थे. इसी बीच लोग विमान के इमरजेंसी एग्जिट गेट से निकलकर विमान के पंख पर चढ़-चढ़कर नीचे कूदने लगे.
विमान के विंग के ऊपर चढ़कर रनवे पर नीचे कूदते यात्रियों का वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह घटना रयानएयर की एक फ्लाइट की है. बताया जाता है कि फ्लाइट में झूठी आग की चेतावनी दे दी गई थी. इसके बाद ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया और प्लेन से बाहर निकलने की आपाधापी में 18 लोग घायल भी हो गए.
आधी रात रनवे पर मच गई अफरा-तफरी डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, 5 जुलाई की आधी रात मेजरका के पाल्मा हवाई अड्डे पर एक छोटे विमान में 'आग' लगने चेतावनी जारी कर दी गई. बाद में रयानएयर ने पुष्टि की है कि मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरने से पहले 'झूठी आग की चेतावनी' किसी तरह जारी कर दी गई. इसके बाद फायर अलार्म बजने लगा था.
विमान से निकलकर विंग पर चढ़ गए लोग विमान में सवार कुछ भयभीत यात्री विमान से निकलकर विंग पर चढ़ गए और फायर ब्रिगेड व पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही वे रनवे पर कूद गए. इस क्रम में कुछ यात्री घायल भी हो गए. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार यात्रियों को 'मामूली चोटें' आई हैं. हालांकि, अभी भी पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है कि उन्हें कितनी और किस तरह की चोटें आई हैं.
प्लेन से बाहर कूदने के चक्कर में कई यात्री हो गए घायल द मिरर के अनुसार, छह लोगों को अस्पताल ले जाने की आवश्यकता पड़ी और तीन को पाल्मा स्थित एक निजी क्लिनिक, क्लिनिका रॉटगर में ले जाया गया. घायलों में से तीन को अस्पताल क्विरोनसालुड पामप्लानास ले जाया गया. ऐसा माना जाता है कि एक हवाई अड्डे के कर्मचारी को वॉकी-टॉकी पर अपने सहकर्मी से यह कहते हुए सुना कि क्या आप जानते हैं कि विमान में आपातकालीन निकास द्वार हैं?
प्लेन का इमरजेंसी गेट भी खोल दिया गया बताया जाता है कि यह घटना उस समय घटी जब भयभीत यात्री आग लगे विमान से बाहर निकलने के लिए विमान के टर्मिनल पर कूद रहे थे. कहा जाता है कि इस भयावह घटना के कारण रनवे पर तनाव उत्पन्न हो गया. इस दौरान कुछ यात्री डर के कारण इमरजेंसी गेट से निकलकर विंग पर चढ़कर नीचे कूद पड़े.

इटली एक ऐसा देश है, जहां जाने की ख्वाहिश लगभग हर किसी की होती है. खूबसूरत और आर्टिस्टिक माने जाने वाले इस देश को लेकर दुनिया के मन में एक परफेक्ट तस्वीर बनी हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस इमेज को तोड़ता नजर आता है. वीडियो में इटली का वो चेहरा दिख रहा है, जो आमतौर पर दुनिया की नजरों से छिपा रहता है.

Magh Mela 2026: माघ मेला शुरु, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, जानें पवित्र स्नान की सभी तारीखें
Magh Mela 2026: माघ मेले की शुरुआत पौष पूर्णिमा से होती है और इसका समापन महाशिवरात्रि के दिन होता है. माघ मास में संगम में स्नान करने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट होते हैं और जीवन में सुख-शांति व सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Aaj 3 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 3 जनवरी 2026, दिन- शनिवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि दोपहर 15.32 बजे तक फिर प्रतिपदा तिथि, आर्द्रा नक्षत्र शाम 17.27 बजे तक फिर पुनर्वसु नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.05 बजे से दोपहर 12.46 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.50 बजे से सुबह 11.08 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

कॉल आने पर अब लोगों को नंबर के साथ ही नाम भी दिख रहा है. इसके लिए किसी ऐप, इंटरनेट या सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है. ये नाम हाल में शुरू हुई CNAP सर्विस के तहत दिख रहे हैं. ये सुविधा फिलहाल 4G और 5G नेटवर्क पर मिल रही है. हालांकि, इसे लेकर कुछ चुनौतियां भी हैं. आइए जानते हैं ये फीचर कैसे काम करता है.









