
Uttarakhand Election: अमित शाह का कांग्रेस पर वार, बोले- शुक्रवार को सड़कें बंद करके नमाज पढ़ने की इजाजत देने वाले...
ABP News
Uttarakhand Election: अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव आता है, तब कांग्रेस वाले तुरंत नए कपड़े सिलवा देते हैं. उन्होने कहा कि पांच साल तक कहां थे, कोई हिसाब किताब नहीं है.
Amit Shah Rally In Dehradun: देहरादून की रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण करने वाले देश का कल्याण नहीं कर सकते. अमित शाह ने रैली में कहा सड़कें बंद करके नमाज पढ़ने की इजाजत देने वाले, तुष्टिकरण करने वाले कभी भी देवभूमि का काम नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस को जनता की याद आती है.
अमित शाह ने कहा, "मैं आया था तो मेरा काफिला रुक गया. कुछ लोग मिलने आए तो उनसे मैंने पूछा कि क्या हुआ? तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार है. शुक्रवार को नेशनल हाईव बंद करके वहां नमाज होती है. शुक्रवार को सड़कें बंद करके नमाज पढ़ने की इजाजत देने वाले, तुष्टिकरण करने वाले कभी भी देवभूमि का काम नहीं कर सकते."
