
'UPSC अंटेप्ट 3 और उम्र 40 से ज्यादा होनी चाहिए', जानिए RBI के पूर्व गवर्नर ने क्यों दिया ये सुझाव
AajTak
UPSC Exam age & attempts Limits: RBI के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव का कहना है कि सिविल सेवा परीक्षा में छह बार तक प्रयास करने की अनुमति देना ठीक नहीं है. उनका मानना है कि इतने सारे मौके देने से उम्मीदवार परीक्षा की टेक्निक में माहिर हो जाते हैं, न कि उनकी वास्तविक योग्यता का सही आकलन हो पाता. इससे चयन प्रक्रिया में गलतियां हो सकती हैं.
UPSC Exam age & attempts Limits: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की उम्र 40 साल से अधिक होनी चाहिए और यूपीएससी अटेंप्ट भी कम होने चाहिए? रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर दुव्वुरी सुब्बाराव का यह सुझाव इन दिनों चर्चा में है. उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के वर्तमान एलिजिबिलिटी स्ट्रक्चर की आलोचना की है.
साइकोलॉजिकल प्रेशर पूर्व RBI गवर्नर डी. सुब्बाराव का मानना है कि वर्तमान में जिन उम्मीदवारों को यूपीएससी सिविल सेवा में जाने का मौका दिया जाता है उनकी उम्र 21 से 32 साल होती है. इस उम्र में युवाओं पर परीक्षा पास करने के साथ-साथ परिवार की इच्छाओं का दबाव भी होता है. उन्होंने युवाओं के साइकोलॉजिकल प्रेशर की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसकी वजह से भी वे बार-बार असफलता का सामने करते हैं. उन्होंने तर्क दिया कि युवा उम्मीदवारों से यह उम्मीद करना सही नहीं है कि वे दो या तीन असफल प्रयासों के बाद खुद ब खुद पीछे हट जाएंगे, भले ही वे सिविल सेवाओं के लिए सूटेबल न हों.
इंग्लिश न्यूज वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "आखिरकार, वे 'डूबे हुए खर्च के भ्रम' के शिकार होकर सोचते हैं- मैंने इतना समय, पैसा और प्रयास लगाया है. अगर मैं अभी हार मान लूं तो यह सब बेकार हो जाएगा. शायद मैं इस बार सफल हो जाऊं'," उनका कहना है कि कई एस्पिरेंट्स असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए परेशानियों के बावजूद अपने उन वर्षों गंवा देते हैं जिनमें वे बहुत कुछ हासिल कर सकते थे. 1970 के दशक के अपने अनुभव का हवाला देते हुए डी. सुब्बाराव ने कहा कि उस समय केवल दो अटेंप्ट की परमिशन थी.
यूपीएससी अटेंप्ट क्यों कम होने चाहिए? सुब्बाराव का कहना है कि सिविल सेवा परीक्षा में छह बार तक प्रयास करने की अनुमति देना ठीक नहीं है. उनका मानना है कि इतने सारे मौके देने से उम्मीदवार परीक्षा की टेक्निक में माहिर हो जाते हैं, न कि उनकी वास्तविक योग्यता का सही आकलन हो पाता. इससे चयन प्रक्रिया में गलतियां हो सकती हैं, जैसे: टाइप I गलती: गलत उम्मीदवार का चयन होना, टाइप II गलती: योग्य उम्मीदवार का चयन न हो पाना. इसलिए, वे सुझाव देते हैं कि प्रयासों की संख्या घटाकर तीन कर देनी चाहिए ताकि चयन प्रक्रिया अधिक निष्पक्ष और योग्यता आधारित हो.
यूपीएससी के लिए 40 पार आयु सीमा का सुझाव क्यों? सुब्बाराव का कहना है कि युवा उम्मीदवारों में अक्सर वास्तविक दुनिया का अनुभव और शासन की बाहरी समझ की कमी होती है. 40-42 साल के अनुभवी लोग इस कमी को पूरा कर सकते हैं. उनके अनुभव से सिविल सेवा अधिक प्रासंगिक और उपयोगी बनेगी व शासन में संवेदनशीलता और देखभाल बढ़ेगी.
हालांकि वे चाहते हैं कि युवा और अनुभवी दोनों तरह के लोग सिविल सेवा में शामिल हों, ताकि प्रशासन में जोश और अनुभव का संतुलन बना रहे. उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं की भर्ती बंद नहीं करनी चाहिए क्योंकि युवा उम्मीदवार अपने साथ जोश, उत्साह, नई सोच और नई ऊर्जा लाते हैं. इसलिए, मौजूदा युवा भर्ती प्रक्रिया को भी जारी रखना चाहिए ताकि सिविल सेवा में नई और पुरानी पीढ़ी का संतुलन बना रहे. उन्होंने सुझाव दिया कि अधिकतम प्रयास तीन और अपर ऐज 27 साल होने से वह उचित संतुलन बनाया जा सकता है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









