
UP Political News: प्रियंका गांधी बोलीं- कांग्रेस ने 70 साल में जो किया वो बीजेपी ने 7 साल में बर्बाद कर दिया
ABP News
UP Election 2022: गोरखपुर में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, मैं कहती हूं कि कांग्रेस ने 70 साल में जो किया वो इन्होंने 7 साल में बर्बाद कर दिया.
Gorakhpur Priyanka Gandhi Attack on BJP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र के बाद आज कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गढ़ गोरखपुर (Gorakhpur) में बड़ी जनसभा की. जनसभा में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. प्रियंका ने गुरु गोरखनाथ की धरती से एक तरफ जनता के लिए घोषणाओं का पिटारा खोला तो दूसरी तरफ सरकार पर निशाना भी साधा. प्रियंका ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी लहजे में 'क्या हाल चाल बा?' से की.
प्रियंका गांधी ने लगाई वादों की झड़ी प्रियंका गांधी ने कहा जो सत्ता में होता अपनी उपलब्धियां दिखाता है कि क्या किया, विपक्ष वाला दिखाता है क्या हुआ, क्या नहीं हुआ लेकिन सच्चाई आप जी रहे, इसलिए जानते हैं. पूर्वांचल की जमीन से निषाद वोट बैंक साधने के लिए प्रियंका ने बड़ा एलान भी किया. उन्होंने कहा कि नदी पर निषादों का अधिकार है लेकिन सरकार ने उसे छीन लिया है. निषादों को प्रताड़ित किया गया और पीटा गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जाएगा. मछली पालन, नदी पर निषादों को अधिकार वापस मिलेगा, साथ ही गुरु मछेन्द्रनाथ विश्वविद्यालय स्थापित करेंगे.
