
UP Election: बीजेपी नेताओं को जीत का मंत्र और लक्ष्य दे गए अमित शाह, सेट किया 300+ का टारगेट
ABP News
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ में बीजेपी नेताओं को जीत का मंत्र दिया. साथ ही उन्होंने 300+ का लक्ष्य भी सेट किया. दिनभर बीजेपी नेताओं के साथ बैठकों का सिलसिला भी लगातार चलता रहा.
UP Assembly Election 2022: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) पहुंचकर बीजेपी (BJP) के चुनावी अभियान का आगाज किया. अमित शाह ने विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर मंत्र भी दिया और लक्ष्य भी. अमित शाह ने लखनऊ में तमाम बैठकें की इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई बैठक में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, लोकसभा चुनाव 2019 में लोकसभा के प्रभारी व संयोजक शामिल रहे. इस बैठक में सभी को 300 प्लस सीट का लक्ष्य दिया गया.
सूत्रों के अनुसार बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने सभी से कहा कि सभी को टिकट नहीं मिल सकता, लेकिन सभी महत्वपूर्ण हैं. सभी परिस्थितियों, समीकरण, पहलुओं को देखना पड़ता है. इसीलिए जिसे टिकट मिले वो पूरी ताकत से चुनाव लड़े. जिन्हें टिकट नहीं मिलता वो उनको जिताने में लगे जिन्हें टिकट मिलेगा. उन्होंने कहा कि संगठन का जो भी निर्देश हो उसे सभी माने. अमित शाह ने कहा कि आगामी चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. इसके लिए समन्वय बहुत जरूरी है.
