
Tunisha Sharma Suicide Case: एक्ट्रेस तुनिशा सुसाइड केस में सामने आईं ये 10 बड़ी बातें, जानें अब तक का अपडेट
AajTak
ये बात शनिवार, 24 दिसंबर की शाम की है. खबर आई कि टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने अपने फेमस टीवी सीरियल 'अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल' के सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. एक्ट्रेस की मां ने एक्टर जीशान पर गंभीर आरोप लगाया. इसके बाद शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया. और भी बहुत कुछ इस केस में हो चुका है.
Actress Tunisha Sharma Suicide Case Timeline: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के आत्महत्या करने से इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है. सभी के मन में सवाल है कि हंसती-खिलखिलाती 20 साल की तुनिशा ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठा लिया. तुनिशा इस तरह से दुनिया को अलविदा कहेंगी ये ना तो किसी ने सोचा था और ना ही किसी को इस बात पर यकीन हो रहा है. तुनिशा की मौत ने उनके परिवार के साथ-साथ करीबियों और फैंस के दिलों को दिल तोड़ दिया है. अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो मुंबई पुलिस ने तुनिशा के सुसाइड के मामले में 14 लोगों के बयान रिकॉर्ड कर लिये हैं.
कहां से शुरू हुआ मामला?
ये बात शनिवार, 24 दिसंबर की शाम की है. खबर आई कि टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने अपने फेमस टीवी सीरियल 'अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल' के सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. घटना के वक्त तुनिशा मेकअप रूम में थीं. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया था. खबार मिलने पर पुलिस पहुंची और स्टाफ और साथियों से पूछताछ शुरू कर दी.
जानकारी के मुताबिक, 24 दिसंबर को साढ़े तीन बजे के करीब कमान स्थित मदर नेचर स्टूडियो में शूट चल रहा था. तुनिशा अपने को-स्टार शीजान के मेकअप रूम पहुंची थीं. इस दौरान शीजान शूटिंग को लेकर बिजी थे. शीजान का कहना है कि जब वो अपने शॉट के बाद मेकअप रूम में गए तो देखा कि उसका दरवाजा अंदर से बंद है. एक्टर ने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा और अंदर उन्हें तुनिशा को बेसुध हालत में मिली. बाद में एक्ट्रेस को जुचंद्रा नायगांव के F&B हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.
तुनिशा की मां ने जीशान पर लगाया आरोप
तुनीशा शर्मा केस में एक्ट्रेस की मां ने एक्टर जीशान पर गंभीर आरोप लगाया. उनका कहना था कि तुनिशा ने शीजान से पीड़ित होकर ये कदम उठाया है. तुनिशा मुंबई में अपनी मां के साथ रहती थीं. पोस्टमार्टम के लिये तुनिशा का शव नालासुपारा हॉस्पिटल ले जाया गया.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












