
Tunisha Sharma Suicide Case: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा थीं प्रेग्नेंट? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, पुलिस ने दी बड़ी जानकारी
AajTak
कहा जा रहा था कि तुनिशा शर्मा प्रेग्नेंट थीं. इस बात की सच्चाई भी सामने आ गई है. पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम ने साफ कर दिया है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं थीं. अब लेटेस्ट अपडेट आई है कि मुंबई पुलिस ने तुनिशा के सुसाइड के मामले में 14 लोगों के बयान रिकॉर्ड कर लिये हैं.
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. उनके कथित एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अभी भी मामले की जांच चल रही हैं और लगातार तुनिशा ने जुड़े लोगों से पूछताछ पुलिस कर रही हैं. इस बीच एक और बड़ी अफवाह को पुलिस ने खारिज कर दिया है.
प्रेग्नेंट थीं तुनिशा शर्मा
तुनिशा शर्मा की मौत के मामले को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही हैं. बीजेपी नेता राम कदम ने लव जिहाद के एंगल के बारे में जांच की बात कही थी, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया. इसके अलावा कहा जा रहा था कि तुनिशा शर्मा प्रेग्नेंट थीं. इस बात की सच्चाई भी सामने आ गई है. पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम ने साफ कर दिया है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं थीं.
शनिवार देर रात तुनिशा के शव को मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था. तुनिशा का पोस्टमॉर्टम रविवार को पूरा हुआ. 4-5 डॉक्टर्स तुनिशा के पोस्टमॉर्टम के समय मौजूद थे. पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी की गई. रिपोर्ट में पाया गया कि एक्ट्रेस की मौत दम घुटने से हुई है. उनके शरीर पर किसी भी तरह के जख्म या निशान नहीं मिले. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने इस बात को खारिज कर दिया कि तुनिशा शर्मा प्रेग्नेंट थीं. एसीपी चंद्रकांत जाधव ने ये सारी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.
4 दिन की कस्टडी में शीजान
इस मामले में पुलिस ने एक्टर शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. मुंबई के वसई कोर्ट में उन्हें पेश किया गया. कोर्ट ने शीजान खान को 28 दिसंबर तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया. शीजान से 4 दिनों तक पुलिस कस्टडी में तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में पूछताछ की जाएगी. एसीपी चंद्रकांत जाधव ने बताया कि हमने कोर्ट से सात दिन की कस्टडी की मांग की थी, लेकिन 4 दिन की मिली है. शीजान का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












