
Tunisha Sharma Suicide Case: 'रिलेशनशिप में इतना बड़ा कदम उठाना सही नहीं', एक्ट्रेस तुनिशा के सुसाइड केस पर TV सेलेब्स ने किया रिएक्ट
AajTak
तुनिशा शर्मा के टेलीविजन शो 'इश्क सुभानल्लाह' के डायरेक्टर रहे विक्रम घई ने अब उनके बारे में बात की है. इसी शो के जरिए तुनिशा को काफी फेम मिला था. विक्रम ने शो में तुनिशा के किरदार के बारे में बात की. साथ ही उन्हें हमेशा अपनी एनर्जी से खुशनुमा कर देने वाली लड़की बताया.
टीवी इंडस्ट्री इस समय गहरे सदमे में है. एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की अचानक मौत ने इंडस्ट्री और उससे जुड़े सभी लोगों को हिलाकर रख दिया है. तुनिशा ने शनिवार को अपने सीरियल 'अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल' के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद से इस मामले में कई बड़े मोड़ आ चुके हैं. इस बीच तुनिशा को जानने वाले सेलेब्स उनकी मौत की खबर पर रिएक्शन दे रहे हैं.
तुनिशा के जाने से शोक में हैं इंडस्ट्री
तुनिशा के टेलीविजन शो 'इश्क सुभानल्लाह' के डायरेक्टर रहे विक्रम घई ने अब उनके बारे में बात की है. इसी शो के जरिए तुनिशा को काफी फेम मिला था. विक्रम ने शो में तुनिशा के किरदार के बारे में बात की. साथ ही उन्हें हमेशा अपनी एनर्जी से खुशनुमा कर देने वाली लड़की बताया.
विक्रम ने साथ ही ये भी बताया कि उनकी काफी वक्त से तुनिशा शर्मा से बात नहीं हुई थी. लेकिन एक इवेंट के दौरान वो एक्ट्रेस से मिले थे. तब विक्रम घई ने सोचा भी नहीं था कि तुनिशा ऐसा कोई कदम उठा सकती है. मामले में विवादित मुद्दों पर विक्रम कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
नायरा ने काही बड़ी बात
सीरियल पिशाचिनी फेम रानी उर्फ एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने भी अपने विचार हमारे साथ शेयर किए. उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त पर खुद को संभाल पाना मुश्किल होता है. लेकिन मैं गुजारिश करना चाहूंगी सभी से कि वह खुद पर फोकस करें और बातें शेयर करें. रिलेशनशिप में इतना बड़ा कदम उठाना बिल्कुल सही नहीं, तुनिशा का करियर अच्छा था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












