
Tunisha Sharma Death Case: 'हम बहुत बुरी कंडीशन में हैं...', भाई शीजान की गिरफ्तारी पर बोलीं बहन
AajTak
शीजान की रिहाई के लिए कोशिश में लगीं उनकी बहन पलक पुलिस स्टेशन पहुंचीं. जहां आजतक के सवाल पर पलक ने बताया कि तुनिशा उन्हें भी कितनी प्यारी थी. पलक ने कहा कि वो पूरी तरह से को-ऑपरेट करने को तैयार है.
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत से हर कोई सदमे में है. 20 साल की तुनिशा ने को-एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की. बेटी की मौत से आहत मां ने उनके को-स्टार शीजान खान पर मौत के लिए उकसाने का आरोप लगाया. एक्शन लेते हुए पुलिस ने शीजान खान को देर रात गिरफ्तार कर लिया.
शीजान की बहन का बयान शीजान की रिहाई के लिए कोशिश में लगीं उनकी बहन पलक पुलिस स्टेशन पहुंची. जहां आजतक के सवाल पर पलक ने बताया कि तुनिशा उन्हें भी कितनी प्यारी थी. पलक ने कहा कि वो पूरी तरह से को-ऑपरेट करने को तैयार है.
भाई शीजान से मिलने पहुंची बहन पलक ने कहा- हम पूरी तरह से कोओपरेट कर रहे हैं, इस टाइम हम बहुत बुरी कंडीशन में हैं. वो हमें भी बहुत प्यारी थी. जो भी सच होगा वो आपके सामने आ जाएगा.
तुनिशा की मां के बयान पर हुई गिरफ्तारी तुनिशा और शीजान रिलेशनशिप में थे. बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ था. इस वजह से तुनिशा निराश थीं. वो इससे ऊबर नहीं पा रही थीं. एक्ट्रेस की मां ने कहा- शीजान से परेशान होकर तुनिशा ने आत्महत्या की है. इस बयान के मद्देनजर पुलिस ने देर रात शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था.
क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट बीते दिन मौत के बाद तुनिशा का शव पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया था. जहां उनकी रिपोर्ट से पता चला कि तुनिशा की मौत दम घुटने से हुई है. एक्ट्रेस के शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं था. वहीं कहा जा रहा था कि तुनीशा प्रेग्नेंट थीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसका भी खुलासा हो गया, कि ये बात सिर्फ कोरी अफवाह है. तुनिशा का शव कल मीरा रोड ले जाया जाएगा, जहां परिवार की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
तुनिशा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. एक्ट्रेस ने बार बार देखो और फितूर में यंग कटरीना का किरदार निभाया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक ब्रेक के बाद अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल से वापसी की. इस सीरियल में तुनिशा ने शहजादी मरियम का रोल किया, तो वहीं उनके को-स्टार शीजान खान थे, जो अलीबाबा की भूमिका में हैं.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











