
Trump Impact On Stock Market: संभल नहीं सका शेयर बाजार... ट्रंप के ऐलान से सहमा, सेंसेक्स-निफ्टी भर-भराकर टूटे
AajTak
Donald Trump ने ईरान को घेरने के लिए उसे व्यापारिक साझेदार देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है और भारत भी इसमें शामिल है. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए.
शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बीते कुछ दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा नजर आया था और सेंसेक्स-निफ्टी तूफानी तेजी के साथ ओपन हुए थे, लेकिन ट्रंप के 25% टैरिफ का ऐसा असर दिखा कि अंत तक दोनों इंडेक्स संभल नहीं सके. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 268 अंक फिसलकर बंद हुआ, तो दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 25,800 के स्तर से नीचे क्लोज हुआ. बाजार में गिरावट के बीच Trent, Reliance, IndiGo, Adani Ports जैसे बड़े शेयर रेड जोन में बंद हुए.
तेज शुरुआत के बाद बड़ी गिरावट शेयर मार्केट में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत जबर्दस्त तेजी के साथ हुई थी. बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 83,878 की तुलना में उछलकर 84,079 पर ओपन हुआ था और फिर कुछ ही मिनटों में ये इंडेक्स 84,258 पर कारोबार करता नजर आया था. यहां पहुंचने के बाद अचानक ही ट्रंप टैरिफ ऐलान का असर बाजार पर हावी हो गया और BSE Sensex झटके में टूटकर 83,262 तक गिर गया. हालांकि, बाजार बंद होते-होते कुछ रिकवरी देखने को मिली, लेकिन फिर भी ये 30 शेयरों वाला इंडेक्स 250.48 अंक गिरकर 83,627.69 के लेवल पर बंद हुआ.













