
TRP चार्ट से इंडियन आइडल बाहर, ये रिश्ता ने किया टॉप
AajTak
इस हफ्ते का टीआरपी चार्ट आ गया है और तमाम विवादों के बाद इंडियन आइडल 12 इस बार लिस्ट से बाहर हो गया है. इस हफ्ते के टीआरपी चार्ट ने स्टार प्लस के पॉपुलर शोज छाए हुए हैं. आइए बताएं किसने किया टॉप और किसने दोबारा मारी लिस्ट में एंट्री.
इस हफ्ते का टीआरपी चार्ट आ गया है और तमाम विवादों के बाद इंडियन आइडल 12 इस बार लिस्ट से बाहर हो गया है. इस हफ्ते के टीआरपी चार्ट ने स्टार प्लस के पॉपुलर शोज छाए हुए हैं. आइए बताएं किसने किया टॉप और किसने दोबारा मारी लिस्ट में एंट्री. राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कमाल करने में लगा हुआ है. टीआरपी चार्ट में इस हफ्ते इस शो ने टॉप किया है. दिलचस्प बात यह है कि स्टार उत्सव पर शो के पुराने एपिसोड भी साथ ही साथ देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में नायरा और कार्तिक संग हिना खान और करण मेहरा भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं.More Related News

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












