
Travis Head World Cup: 161 दिन, 2 बड़े फाइनल... दोनों बार ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया का 'सबसे बड़ा दुश्मन' बना मूंछों वाला कंगारू खिलाड़ी, बनाया ये रिकॉर्ड
AajTak
Travis Head World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड वो खिलाड़ी हैं, जो 161 दिनों के दरम्यान दो बार टीम इंडिया को WTC फाइनल 2023 और अब वर्ल्ड कप फाइनल में सपना तोड़ चुके हैं. वह WTC फाइनल में भी 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे और वर्ल्ड कप फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द' मैच रहे.
Travis Head vs India, ICC World Cup Final 2023: ट्रेविस हेड... ऑस्ट्रेलिया का रौबीली मूंछों वाला वो खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंजर्ड था. बावजूद इसके उनको ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम मे शामिल किया गया. ट्रेविस हेड कंगारू टीम के शुरुआती 5 वर्ल्ड कप मैचों में नहीं थे. जैसे ही धर्मशाला में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेलने उतरे, उन्होंने तूफानी शतक जड़ दिया.
उनकी 109 रनों की वो तूफानी पारी महज 67 गेंदों पर आई. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के जड़े. इस दौरान हेड का स्ट्राइक रेट भी 162.68 का रहा. ट्रेविस हेड उस मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.
इसके बाद जो कुछ ट्रेविस हेड ने जो कुछ वर्ल्ड कप फाइनल में किया, वह अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. ट्रेविस हेड वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे. फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' हेड ने महज 120 गेंदों पर 137 रनों की सधी हुई पारी खेली, नतीजतन कंगारू टीम ने छठी बार ODI वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ट्रेविस हेड महज 161 दिनों के दरम्यान दो बार टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में बैंड बजा चुके हैं . 7-11 जून के बीच लंदन के 'द ओवल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने WTC फाइनल में थी. उस मैच में भी ट्रेविस हेड ने 163 रनों की शानदार पारी खेली थी. मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीता. खास बात यह है कि वो तब भी प्लेयर ऑफ द मैच थे. तब 11 जून को मैच खत्म हुआ था. हेड वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीतकर वह कई दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए.
कुछ इस अंदाज में ट्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया का ऊंचा किया 'हेड'
11 जून 2023 (WTC फाइनल 2023 ) से लेकर 19 नवंबर 2023 (वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की तारीख) के बीच 161 दिनों का फासला है. इन दोनों ही तारीखों पर ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से गजब पारियां खेलीं. यहां ध्यान रहे कि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 का जब अपना अभियान शुरू किया तो उसने दो मैच हारे थे, ऑस्ट्रेलिया की टीम प्वाइंट्स टेबल में नीचे थी. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जो शतकीय पारी आई उसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का वर्ल्ड कप में मोंमेटम बदल गया.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में आई भारी अव्यवस्था ने पूरे देश की हवाई यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम सहित कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी की वजह से हजारों यात्री घंटों फंसे रहे. देर रात दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने एडवाइजरी जारी की है.

कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने जवाहर भवन में नेहरू सेंटर इंडिया के उद्घाटन समारोह में सत्ताधारी दल पर जोरदार हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरू को कलंकित करने की परियोजना आज की मुख्य रणनीति है. गांधी ने कहा कि इसका मकसद सिर्फ नेहरू को मिटाना नहीं, बल्कि देश की सामाजिक और राजनीतिक नींव को नष्ट करना है.

इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने के बाद रेलवे ने कमान संभाल ली है और अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेन सेवाओं का ऐलान किया है. रेलवे ने 37 ट्रेनों में कोच बढ़ा दिए हैं. जबकि कई नई स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं. अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर भी यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थीं. पश्चिम रेलवे ने तत्काल प्रभाव से 'ट्रेन ऑन डिमांड' के तहत साबरमती से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.







