
Trailer: इंतजार खत्म, आ गया प्रभास की सलार का ट्रेलर, जबरदस्त एक्शन-ड्रामा से लबरेज
AajTak
प्रभास की 'सलार' को होमबेल फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. बीते दिनों में 'सलारः पार्ट 1: सीजफायर' का छोटा सा टीजर दर्शकों को देखने को मिला था. 'सलार' की दुनिया की झलक इसमें देखने को मिली थी.
जिसका इंतजार हम सबको बेसब्री से था, वो आ गया है... दिल थामकर बैठिए, क्योंकि 'सलार' अपनी कहानी बताने के लिए तैयार है. लंबे इंतजार के बाद प्रशांत नील के डायरेक्टोरियल में बनी फिल्म 'सलार' का ट्रेलर आ चुका है. प्रभास इसमें लीड रोल में नजर आने वाले हैं. एक्शन से लबरेज इस फिल्म में ढेर सारा ड्रामा भी देखने को मिलने रहा है. फिल्म में प्रभास के अलावा मलयालम स्टार पृथ्वीराज भी नजर आने वाले हैं. उनका ये तेलुगू डेब्यू होगा. इनके अलावा श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव और श्रिया रेड्डी भी इसमें जबरदस्त रोल में हैं.
'सलार' की कहानी ये दो दोस्तों की कहानी है. जो आगे जाकर दुश्मन बन जाते हैं. इसकी कहानी 'केजीएफ' से बहुत अलग है. 'सलार' का कोर इमोशन ही दोस्ती है.
ट्रेलर की कैसी थी शुरुआत? ट्रेलर के शुरुआत में दो दोस्त दिखते हैं, जो एक दूसरे से कहता है कि जब तुझे मेरी जरूरत होगी. मैं आऊंगा. और ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि प्रभास और पृथ्वीराज हैं. और फिर होता है खानसारा साम्राज्य पाने का खेल शुरू. फिल्म में शानदार VFX नजर आते हैं. अच्छी तकनीक का भी इस्तेमाल होता दिखता है. कहानी में काफी दम नजर आता है. और एक्शन तो कमाल का नजर आ रहा है.
प्रभास की 'सलार' को होमबेल फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. बीते दिनों में 'सलारः पार्ट 1: सीजफायर' का छोटा सा टीजर दर्शकों को देखने को मिला था. 'सलार' की दुनिया की झलक इसमें देखने को मिली थी. मेकर्स ने इस टीजर के जरिए दर्शकों को इन्फॉर्म किया था कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी होने वाला है. यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
शाहरुख खान की डंकी से होगी सलार की टक्कर

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











