
Toxic Teaser: यश संग 'टॉक्सिक' में मिस्ट्री गर्ल का रोमांस, कौन है ये हसीना, अडल्ट इंडस्ट्री से है नाता?
AajTak
KGF स्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर रिलीज हो गया है. जो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वहीं टीजर में यश के साथ बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली ग्लैमरस एक्ट्रेस पर सभी की निगाहें टिक गई है.
KGF स्टार यश की मच अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' के टीजर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस टीजर में यश के बाद जिस एक नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो कार में एक्टर के साथ रोमांस कर रही हसीना है.
पिछले एक हफ्ते से 'टॉक्सिक' के मेकर्स फिल्म से जुड़ी एक्ट्रेसेज के लुक और किरदारों के नाम बता रहे हैं. इसमें तारा सुतारिया, रुक्मिणी वसंत, नयनतारा, कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी शामिल हैं. लेकिन टीजर में यश के साथ नजर आने वाली हॉट एक्ट्रेस ने सबका ध्यान खींचा है. हालांकि इस एक्ट्रेस का जिक्र अभी तक मेकर्स ने नहीं किया था. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि टीजर में यश संग बोल्ड सीन देती ये हसीना आखिर है कौन.
यश का इंटीमेट सीन चर्चा में सोशल मीडिया पर इस वक्त दो नामों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. एक नतालिया बर्न और दूसरी साशा ग्रे. सोशल मीडिया पर टीजर बहुत तेजी से वायरल हुआ. इसकी वजह सिर्फ एक्शन नहीं बल्कि एक सेक्स सीन भी है. टीजर के 31 सेकंड के एक सीन में यश को हसीना के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है. हालांकि इसमें यश का चेहरा नहीं दिखता है. वहीं एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज दिख रहे हैं. उनके एक्सप्रेशन ने भी लोगों को दीवाना बना दिया है.
कौन हैं नतालिया बर्न? सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि 'टॉक्सिक' की ग्लैमरस मॉडल का नाम नतालिया बर्न हैं. जो एक यूक्रेनी-अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल भी हैं. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, वह द एक्टर्स स्टूडियो और द टेलीविजन एकेडमी की सदस्य और एक एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टॉक्सिक टीजर रिलीज का पोस्ट भी शेयर किया है.
एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले नतालिया प्रोफेशनल बैले डांसर थीं. उन्होंने मॉस्को के बोल्शोई बैले स्कूल और लंदन के रॉयल बैले स्कूल से इसकी ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद लॉस एंजिल्स में 'ली स्ट्रेसबर्ग थिएटर इंस्टीट्यूट' और 'अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स' से एक्टिंग की बारीकियां सीखीं.
कई फिल्मों में किया काम नतालिया ने हॉलीवुड की कई बड़ी एक्शन फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है. उन्हें मार्शल आर्ट्स और स्टंट आधारित भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस ने 'द एक्सपेंडेबल्स 3', 'मैकेनिक: रिसरेक्शन', 'ब्लैक एडम' और 'द एनफोर्सर' जैसी एक्शन-थ्रिलर फिल्मों में काम किया है. यश की फिल्म 'टॉक्सिक', नतालिया की पहली भारतीय फिल्म है. अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने अपनी छोटी से प्रेजेंस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया है.













