
TKSS: Kapil Sharma ने Gulshan Grover को कहा शराबी, एक्टर ने दिया ये जवाब
AajTak
योर ऑनर में गुलशन ग्रोवर, माही गिल और जिम्मी शेरगिल जैसे बढ़िया स्टार्स काम कर रहे हैं. गुलशन ग्रोवर की जोड़ी इस सीरीज में माही गिल के साथ बनी है. ऐसे में कपिल शर्मा गुलशन ग्रोवर को देखकर कहते हैं- गुलशन सर पहली बार आपको वेब सीरीज में ऑफिशियल पार्टनर मिली हैं, वरना हमेशा तो आपने दूसरों की ही उठाई है. इसपर गुलशन और बाकी सभी हंसने लगते हैं.
कॉमेडियन कपिल शर्मा बातों-बातों में ही लोगों को ऐसी बातें बोल जाते हैं कि वह हक्के बक्के रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ अब कपिल शर्मा ने एक्टर गुलशन ग्रोवर के साथ कर दिया है. कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस वीकेंड 'योर ऑनर' और 'रॉकेट बॉयज' सीरीज की स्टार कास्ट आने वाली है.

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












