
The Kapil Sharma show कब आएगा द कपिल शर्मा शो? कृष्णा अभिषेक ने कहा मुझे भी वापसी का इंतजार
AajTak
फरवरी के महीने में इस शो को ऑफ एयर होना पड़ा था. कई पर्सनल समस्याओं और टीआरपी के चलते यह शो बंद हुआ था. अब खबरें आ रही हैं कि यह शो जल्द ही वापसी करेगा. हालांकि, शो की कास्ट ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
कोरोनावायरस के कारण कई शोज को भारी नुकसान देखना पड़ा है. कई तो ऑफ एयर हो गए हैं. शूटिंग लगभग ठप है. इसमें से एक 'द कपिल शर्मा शो' भी है. फरवरी के महीने में इस शो को ऑफ एयर होना पड़ा था. कई पर्सनल समस्याओं और टीआरपी के चलते यह शो बंद हुआ था. अब खबरें आ रही हैं कि यह शो जल्द ही वापसी करेगा. हालांकि, शो की कास्ट ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह शो के कमबैक करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जल्द सभी के स्वस्थ होने का वेट भी. कृष्णा ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने जैकी श्रॉफ का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं. कृष्णा ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हम सभी पागल हो रहे हैं. सभी को मिस कर रहे हैं. शो में होने वाली मस्ती को मिस कर रहे हैं. इंतजार नहीं कर पा रहा हूं सभी के जल्द स्वस्थ होने का और शो की वापसी का भी. भगवान दुनिया को हील करें और हम सभी को एंटरटेन करने के लिए फिर से वापसी करें."
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











