Telangana CM KCR: तेलंगाना सीएम केसीआर का केंद्र पर मदद नहीं करने का आरोप, कहा - 'मोदी को सत्ता से बाहर कर देंगे'
ABP News
KCR attacks PM Modi: केसीआर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वो ‘‘दिल्ली का किला’’ फतह करने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने को तैयार हैं.
Telangana CM KCR: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना प्रहार जारी रखते हुए शुक्रवार को कहा कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार राज्य के विकास में सहयोग करने में नाकाम रहती है, तो मोदी को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा.
हम आपको सत्ता से बाहर कर देंगे - केसीआरजनगांव जिले के यशवंतपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वो ‘‘दिल्ली का किला’’ फतह करने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आप हमें राष्ट्रीय परियोजना नहीं दीजिए, आप हमें मेडिकल कॉलेज नहीं दीजिए...यदि आप हमारा सहयोग नहीं करते हैं, तो कोई दिक्कत नहीं है. हम आपको सत्ता से बाहर कर देंगे और हमारी मदद करने वाली सरकार लाएंगे.’’
