
Team India ICC Champions Trophy 2025: 14 महीने में इतनी बदली टीम इंडिया... 5 नए खिलाड़ियों को चैम्पियंस ट्रॉफी का टिकट, 2023 वर्ल्ड कप खेलने वाले 6 धुरंधर बाहर
AajTak
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पार्ट नहीं थे. इसमें अक्षर पटेल और ऋषभ पंत का भी नाम शामिल है.
Team India Champions Trophy Squad 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 18 जनवरी (शनिवार) को हुई. मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान के तीन शहरों (रावलपिंडी, कराची और लाहौर) एवं दुबई में होंगे.
14 महीने में बदल गई भारतीय टीम...
देखा जाए तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तुलना में आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम काफी बदली-बदली नजर आएगी. ये बदलाव लगभग 14 महीने में ही हो गया है. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे कुछ भारतीय खिलाड़ी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पार्ट नहीं होंगे. कुल मिलाकर छह खिलाड़ी ऐसे हैं, जो चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भाग नहीं ले सकेंगे.
इसमें सबसे बड़ा नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है, जिन्होंने उस वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लगभग हर मैच में नई गेंद संभाली थी. सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशान किशन भी उस वनडे वर्ल्ड कप का पार्ट थे. लेकिन इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाए. अश्विन ने तो हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
उधर 2023 की वनडे वर्ल्ड कप टीम के 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो चैम्पियंस ट्रॉफी में भी खेलने जा रहे हैं. इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल का नाम शामिल है.
वहीं 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो उस वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं थे. इसमें अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तो पहली बार वनडे टीम में शामिल हुए हैं. वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत भी सेलेक्ट हुए हैं, जो सड़क हादसे में घायल होने के चलते वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पार्ट नहीं बन पाए थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










