
Tata Punch से भी कम कीमत में Citroen C3 लॉन्च, लुक में लग्जरी कार भी फेल!
AajTak
Citroen की भारतीय बाजार में यह दूसरी कार है. हाल ही में भारतीय कार बाजार में एंट्री लेने वाली फ्रांस की इस कंपनी ने कुछ समय पहले यहां लग्जरी एसयूवी सी5 एयरक्रॉस (SUV C5 Aircross) को उतारा था. कंपनी ने इस नई एसयूवी में स्प्लिट हेडलैम्प (Split Headlamp), एलईडी डीआरएल (LED DRL) के साथ सिग्नेचर ग्रिल (Signature Grill) दिया गया है.
Citroen C3 Launch: भारतीय कार बाजार में एसयूवी (SUV) का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है. कभी हैचबैक कारों के लिए फेमस भारतीय कार बाजार में अब कंपनियां एक के बाद एक एसयूवी लॉन्च कर रही हैं. आज बुधवार को एक तरफ सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नई एसयूवी ग्रैंड विटारा (SUV Grand Vitara) की झलक दिखाई, तो दूसरी ओर फ्रांसीसी कंपनी स्टेलान्टिस (Stellantis) के सिट्रोएन ब्रांड (Citroen) ने अपनी नई एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी. यह नई माइक्रो एसयूवी New Citroen C3 बाजार में टाटा पंच (Tata Punch), निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) और किआ सोनेट (Kia Sonet) जैसी कारों को टक्कर देगी.
इतनी कम है इस एसयूवी की कीमत
सिट्रोएन की इस नई एसयूवी को किफायती कीमत भारतीय बाजार के हिसाब से आकर्षक बनाती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत (Citroen C3 Ex-Showroom Price) महज 5.70 लाख रुपये से शुरू हो रही है और टॉप एंड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.05 लाख रुपये है. कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में उतारा है. पहले वेरिएंट का नाम 'लाइन (Line)' रखा गया है, जबकि दूसरा वेरिएंट 'फील (Feel)' नाम से मिलने वाला है. कंपनी ग्राहकों को इस एसयूवी में कस्टमाइजेशन के 56 विकल्प दिए हैं. कंपनी ने इस कार को 10 शानदा रंगों में उतारा है.
इन जबरदस्त फीचर्स से है लैस
Citroen की भारतीय बाजार में यह दूसरी कार है. हाल ही में भारतीय कार बाजार में एंट्री लेने वाली फ्रांस की इस कंपनी ने कुछ समय पहले यहां लग्जरी एसयूवी सी5 एयरक्रॉस (SUV C5 Aircross) को उतारा था. कंपनी ने इस नई एसयूवी में स्प्लिट हेडलैम्प (Split Headlamp), एलईडी डीआरएल (LED DRL) के साथ सिग्नेचर ग्रिल (Signature Grill) दिया गया है. इसमें ग्राहक मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, फ्रंट एंड रियर में स्किड प्लेट भी लगवा सकते हैं. इस कार की ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है, जबकि 315 लीटर का बूटस्पेस है.
अभी नहीं आया ऑटोमैटिक ऑप्शन

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.










