
Sumbul के पापा पर बरसे शालीन, टीना ने गुस्से में दीवार पर मारा मुक्का, बोलीं- खुद की बेटी संभलती नहीं तो...
AajTak
सुंबुल के पिता ने अपनी बेटी से कॉल करके जितनी भी बातें की थीं, शालीन और टीना को जो भी गालियां दी थीं, उसकी पूरी फुटेज बिग बॉस ने घरवालों को दिखा दी है, जिसके बाद शो में एक बार फिर से हंगामा मच गया है. टीना काफी गुस्सा हो गई हैं और उन्होंने सुंबुल के पिता को जवाब दिया है.
Bigg Boss 16: बिग बॉस में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. पूरे शो का फोकस इस समय सुंबुल, शालीन और टीना पर बना हुआ है. हाल ही में सुंबुल के पिता ने शो में कॉल करके अपनी बेटी से बात की थी. इस दौरान सुंबुल के पिता ने टीना और शालीन को खरी-खोटी सुनाई थी और गालियां भी दी थीं. अब सुंबुल के पिता को लेकर एक बार बिग बॉस के घर में बवाल मच गया है.
बिग बॉस के घर में हो रहा हंगामा
दरअसल, सुंबुल के पिता ने अपनी बेटी से कॉल करके जितनी भी बातें की थीं, शालीन और टीना को जो भी गालियां दी थीं, उसकी पूरी फुटेज बिग बॉस ने घरवालों को दिखा दिया है, जिसके बाद शो में एक बार फिर से हंगामा मच गया है.
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सुंबुल की उनके पिता संग बातचीत देखकर शालीन भड़क जाते हैं. शालीन गुस्से में सुंबुल से कहते हैं- तुम्हारा बाप तुमको बोल रहा है कि दूर रहो तो दूर रहो. दिमाग खराब है क्या? ये कहकर शालीन गुस्से से टेबल पर लात मारकर अपना अग्रेशन दिखाते हैं.
टीना का सुंबुल के पिता पर फूटा गुस्सा
सुंबुल अपने पिता की बात पर सफाई देते हुए कहती हैं- क्योंकि मैं आप दोनों के साथ बैठती हूं बात करने के लिए...सुंबुल अपनी बात पूरी कर रही होती हैं, तभी टीना अपने बारे में सुंबुल के पिता से गलत बातें सुनकर भड़क जाती हैं. टीना गुस्से में चिल्लाते हुए कहती हैं- मेरा इसमें कोई लेना-देना नहीं है. आपके पापा कैसे हम लोगों पर इल्जाम लगा रहे हैं? इस पर सुंबुल कहती हैं- क्योंकि वो पापा हैं यार. सुंबुल की बात पर टीना भड़कते हुए कहती हैं- मेरे पापा नहीं हैं क्या? मैं भी किसी की बेटी हूं. लेकिन मेरे एक्शन बाहर गलत नहीं दिख रहे हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











