
Shark Tank India: पीयूष बंसल ने 'जुगाड़ू कमलेश' के काम को सराहा, शेयर की फोटोज
AajTak
पीयूष ने जुगाड़ू कमलेश से जुड़ा हुआ एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने सिर्फ जुगाड़ू कमलेश के काम को लेकर अपडेट ही नहीं दिए हैं बल्कि कुछ फोटोज भी शेयर की है जिसमें वे अपने फॉर्मिंग करने के तरीके से देशभर के किसानों को प्रेरित कर रहे हैं.
बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया फरवरी में खत्म हो गया मगर शो के जजेस और कंटेस्टेंट्स अभी भी सुर्खियों में हैं. लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल ने महाराष्ट्र के किसान जुगाड़ू कमलेश से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनके काम और फॉर्मिंग करने के उनके तरीकों के बारे में बताया है. उन्होंने सिर्फ जुगाड़ू कमलेश के काम को लेकर अपडेट ही नहीं दिए हैं बल्कि कुछ फोटोज भी शेयर की है जिसमें वे अपनी आइडियोलॉजी के मुताबिक फार्मिंग कर रहे हैं.
जुगाड़ू कमलेश का कमाल
कमलेश जब शो में आए थे तब उन्होंने एक कॉन्सेप्ट पिच किया था. इसमें उन्होंने पेस्टिसाइड्स स्प्रे को हैंड ड्रॉन ट्रॉली कार्ट के फॉर्म में कन्वर्ट करके फार्म में युटिलाइज करने की बात कही थी. उन्होंने दावा किया था कि इससे फार्मर्स को काफी मदद मिलेगी और खेतों में पेस्टिसाइड्स छिड़कने का उनका काम बहुत आसान हो जाएगा. पीयूष ने कमलेश के आइडिया से इंप्रेस होकर उन्हें फाइनेंशियल मदद दी थी. उन्होंने जुगाड़ू कमलेश की कंपनी 'KG Agrotech' के लिए 20 लाख रुपये का लोन जीरो पर्सेंट इंटरेस्ट रेट पर दिया था. कमलेश ने इसे विनम्रता से स्वीकार भी कर लिया था.
अब पीयूष ने लोगों की डिमांड पर अपनी तरफ से कमलेश के काम को लेकर अपडेट दिया है और कुछ फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने कमलेश की पूरी आइडियोलॉजी को स्टेप बाई स्टेप कैप्शन में समझाया भी है. पीयूष ने बताया कि इस प्लान को अमल में लाने के लिए और इसे कन्ज्यूमर वेलिडेशन के लेवल तक पहुंचाने के लिए इंडस्ट्रियल डिजाइनर की टीम कमलेश के गांव, मालेगांव गई हुई थी.
'तुम हीरोइन नहीं लगती हो', जब Madhuri Dixit के लुक्स पर लोगों ने दिए थे ताने, तब मां ने दी थी ये सलाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











