
Shane Warne: शेन वॉर्न को MCG में दी जाएगी आखिरी श्रद्धांजलि, जुटेंगे हजारों प्रशंसक
AajTak
महान स्पिनर शेन वॉर्न को को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में श्रद्धांजलि दी जाएगी. वॉर्न की श्रद्धांजलि सभा में उनके तीन बच्चे ब्रुक, जैक्सन और समर भी मौजूद रहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न को बुधवार (30 मार्च) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान कई जाने माने शख्सियतों के साथ हजारों की संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद रहेंगे. वॉर्न का चार मार्च को थाईलैंड के कोह समुई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे श्रद्धांजलि सभा शुरू होगी.
गैटिंग को डाली थी यादगार गेंद
क्रिकेट के मैदान के अंदर अपनी स्पिन बॉलिंग से दुनिया भर के बल्लेबाजों को चकमा देने वाले वॉर्न मैदान के बाहर अपनी शानदार लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते थे. उन्होंने क्रिकेट के अपने शुरुआती दिनों में पर इंग्लैंड के दिग्गज माइक गैटिंग को बोल्ड कर 1990 के दशक में लगभग खत्म हो चुकी लेग स्पिन की कला को नया जीवन दिया था. उस बॉल को 'सदी की बेस्ट गेंद' कहा गया था.
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले वॉर्न ने भारतीय उपमहाद्वीप, कैरेबियाई देशों और साउथ अफ्रीका में भी अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया.
पचास हजार से ज्यादा लोग जुटेंगे
बुधवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान में होने वाली उनकी श्रद्धांजलि सभा में 50,000 से अधिक लोग जुटेंगे. वॉर्न के लिए इस मैदान से कई यादें जुड़ी हैं. उन्होने इसी मैदान पर अपना 700वां टेस्ट विकेट लिया और यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद स्टैंड्स के बड़े क्षेत्र का नामकरण उनके नाम पर होगा तो वही मैदान के बाहर लगी उनकी स्टेच्यू पर लोग श्रद्धांजलि देंगे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












