
Shaitaan Review: काले जादू–वशीकरण पर बनी Ajay Devgn की फिल्म है डरावनी, दमदार परफॉर्मेंस ने खुश किया दिल
AajTak
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान का ट्रेलर देखकर हम सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे. अब ये फिल्म रिलीज हो गई है. जादू टोने और वशीकरण पर बनी शैतान कैसी बनी है जानें हमारे रिव्यू में.
बचपन में जब मां कहती थी कि किसी अनजान इंसान का दिया कुछ नहीं खाना तो हम खूब सवाल करते थे. लेकिन अजय देवगन की फिल्म शैतान को देखकर आपको समझ आएगा कि मां सही ही कहती थी. अनजान इंसान का कुछ दिया खाने में गड़बड़ तो हो सकती है.
आज से थियेटर्स में फिल्म शैतान रिलीज हो गई है. काले जादू और वशीकरण पर बनी इस डरावनी फिल्म की कहानी एक खुशहाल परिवार पर आधारित है, जिनपर एक शैतान हावी हो जाता है और उनकी जिंदगी तहस नहस कर देता है. कबीर (अजय देवगन) और ज्योति (ज्योतिका) एक खुश कपल हैं, जो देहरादून में अपने दो बच्चों जाह्नवी (जानकी बोदीवाला) और ध्रुव (अंगद राज) के साथ हंसते खेलते और मस्ती करते जिंदगी बिता रहे हैं. सभी रिलैक्स करने के लिए अपने फार्म हाउस जा रहे होते हैं जब उनकी जिंदगी में वनराज (आर माधवन) की एंट्री होती है.
वनराज उन्हें एक ढाबे पर मिलता है. वहीं से वो कबीर और उसके परिवार के पीछे लग जाता है. जो बात कबीर और ज्योति नहीं जानते वो ये है कि वनराज कोई आम इंसान नहीं है और वो उनकी बेटी जाह्नवी को अपने वश में कर चुका है. उसका मकसद क्या है, क्यों वो जाह्नवी को अपने साथ ले जाना चाहता है और कबीर और ज्योति अपनी बच्ची को बचाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं, यही फिल्म में देखने वाली बात है.
डायरेक्शन
डायरेक्टर विकास बहल ने 2023 में आई गुजराती फिल्म वश का रीमेक 'शैतान' बनाया है. क्वीन जैसी फिल्म बना चुके विकास के लिए अच्छी फिल्में बनाने की उम्मीद हमेशा ही फैंस को रहती है. शैतान में भी उनकी मेहनत नजर आती है. ये फिल्म काफी रहस्यमयी ढंग से शुरू होती है, फिर हाई नोट पर जाती है और माधवन की एंट्री के बाद इसकी वाइब एकदम बदल जाती है. वहीं से फिल्म में दिलचस्प चीजों की शुरुआत होती है.
विकास बहल जानते हैं कि उन्हें फिल्म को किस दिशा में लेकर जाना है. उनकी फिल्म में सस्पेंस है, ड्रामा है और बहुत सारी काले जादू वाली शेडी फीलिंग है, जो आपके दिल की धड़कनें बढ़ाती है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पिक्चर में कमी नहीं है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











