
Sandeep Reddy Vanga ने किया Shah Rukh Khan पर तंज! 'क्यों चाहते हैं हीरो कुत्ते की मौत मरे?'
AajTak
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा एक-एक करके सभी को जवाब देते नजर आ रहे हैं. किरण राव, जावेद अख्तर संग कई स्टार्स को लेकर वांगा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है. अब माना जा रहा है कि उन्होंने शाहरुख खान पर तंज किया है.
'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा लगातार चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म के हिट होने के बाद भी इससे जुड़े विवाद खत्म नहीं हो रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स तक ने वांगा की फिल्मों की आलोचना की है. ऐसे में डायरेक्टर एक-एक करके सभी को जवाब देते नजर आ रहे हैं. किरण राव, जावेद अख्तर संग कई स्टार्स को लेकर वांगा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बात की है. अब माना जा रहा है कि उन्होंने शाहरुख खान पर तंज किया है.
शाहरुख खान ने कही थी ये बात
शाहरुख खान ने एक इवेंट में कहा था, 'मैं आशावादी इंसान हूं और खुशी भरी कहानियां सुनाता हूं. जिन हीरो का किरदार मैं निभाता हूं वो अच्छे काम करते हैं, वो लोगों को उम्मीद और खुशी देते हैं. अगर मैं एक बुरा आदमी बनता हूं तो मैं कोशिश करता हूं कि वो खूब तकलीफ में रहे. कुत्ते की मौत मरे, क्योंकि मैं मानता हूं कि अच्छे को अच्छा ही मिलता है. और मैं विश्वास करता हूं कि बुराई करने वाला पीछे लात खाने का हकदार होता है. मुझे ईमानदार किरदार निभाने चाहिए जो लोगों को सपने देखने की हिम्मत दें. मुझे चुपचाप मेहनत करते रहना चाहिए इस उम्मीद के साथ कि जिंदगी मेरा पत्ता न काट दे.'
वांगा ने किया तंज?
सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत में संदीप रेड्डी वांगा ने एक बात कही थी, जिसे शाहरुख खान की कही बात पर तंज माना जा रहा है. वांगा ने कहा था, 'लोगों को समझ नहीं आता कि ग्लोरफाइ करने का मतलब क्या होता है. वो चाहते हैं कि हीरो क्लाइमैक्स में लेक्चर दे, जहां वो अपनी सारी गलतियों को माने. वो उम्मीद करते हैं कि हीरो कुत्ते की मौत मरे.'
किंग खान के साथ करना चाहते हैं काम

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









