
Sanath Jayasuriya: ‘हालात बहुत खराब हैं, मेरे देश के लोगों को..’, श्रीलंका संकट पर भावुक हुए सनथ जयसूर्या
AajTak
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने अपने देश के हालात पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा है कि देश के राजनेताओं की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई है. पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर बोले कि हमारे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
श्रीलंका में इस वक्त इमरजेंसी लग गई है, जिस तरह प्रदर्शनकी सड़कों पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं उससे देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. अब ताजा स्थिति को लेकर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने गुस्सा जाहिर किया है और कहा है कि मेरा मुल्क इस वक्त बहुत बुरे हालात से गुज़र रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सनथ जयसूर्या ने कहा, ‘श्रीलंका इस वक्त जिस हालात से गुजर रहा है, वह बहुत बुरे हैं. देश के लोगों को एक-एक चीज़ के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है. ना बिजली है, ना तेल और दवाई भी नहीं हैं इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता था.
सनथ जयसूर्या बोले कि हमारे देश के राजनेताओं की वजह से ये हालात हुए हैं, उनसे चीज़ें मैनेज नहीं हो पाई हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग राष्ट्रपति भवन के अंदर हैं, उसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी ने शांति बरती थी. हालांकि प्रदर्शन के दौरान 9 जुलाई को लोग देश के अलग-अलग कोने से आए थे, ऐसे में कोलंबो में प्रदर्शनकारियों की संख्या काफी बढ़ गई थी.
श्रीलंका के महान खिलाड़ियों में से एक और टीम के कप्तान रहे सनथ जयसूर्या ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में कोई अभद्रता नहीं की है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि श्रीलंका में जल्द ही लोकतंत्र लौटेगा. जयसूर्या बोले कि शीर्ष नेताओं को सभी धर्मों और अन्य लोगों को साथ लाना चाहिए, ताकि बैठकर चर्चा की जा सके.
श्रीलंका में अभी इतना बवाल चल रहा है, लेकिन अगले महीने यहां पर एशिया कप भी होना है. ऐसे में सनथ जयसूर्या बोले कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि एशिया कप श्रीलंका में ही होगा और तबतक हालात सुधर जाएंगे. हालांकि, माना जा रहा है कि अगर श्रीलंका में हालात नहीं सुधरते हैं तो एशिया कप को बांग्लादेश शिफ्ट किया जा सकता है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.









