
Samsung और LG ला रहे Micro RGB TV, क्या है ये न्यू टेक्नोलॉजी और पुराने से कितनी अलग?
AajTak
Samsung और LG ने अपकमिंग कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स शो-2026 (CES 2026) से पहले न्यू टीवी का ऐलान कर दिया है, जो Micro RGB TV हैं. ये टीवी Mini LED की तुलना में उससे भी छोटे LED में आते हैं, जिनके Micro RGB नाम दिया है. आइए जानते है कि RGB क्या होती है?
टीवी इंडस्ट्री में दो बड़े दिग्गज मौजूद हैं, जिनके नाम Samsung और LG हैं. दोनों ही ब्रांड Micro RGB TV को लेकर चर्चा में है. माइक्रो RGB TV और टेक्नोलॉजी को लेकर दोनों ही कंपनियों के बड़े-बड़े दावे हैं. दोनों ही कंपनियां इनको अलग-अलग साइज में इंट्रोड्यूस्ड करेंगी, लेकिन यहां सवाल आता है कि आखिर Micro RGB TV क्या है और पुराने टीवी टेक्नोलॉजी से यह कैसे और कितनी अलग हैं.
दरअसल, अपकमिंग टेक इवेंट CES 2026 से पहले दोनों ही ब्रांड ने अपने-अपने Micro RGB TV का ऐलान कर दिया है. Samsung ने कहा है कि वह 2026 में अपनी Micro RGB TV लाइनअप को 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच, 85-इंच, 100-इंच और 115-इंच मॉडल्स में पेश करेगा. इससे पहले 2025 में 115-इंच का बड़ा टीवी लॉन्च कर चुकी है.
LG की तरफ से भी ऐलान किया जा चुका है कि वह CES 2026 में अपना पहला फ्लैगशिप RGB TV को लॉन्च करने जा रहा है. LG ने इसको Micro RGB evo का नाम दिया है, जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसमें बेहद ही छोटे RGB LEDs का यूज किया है. यह टीवी 75-इंच, 86-इंच और 100-इंच साइज में आएगी.
Micro RGB TVs क्या है?
Micro RGB TVs को लेकर जब हमने जानना चाहा तो हमारी पड़ताल हमें सैमंसग के ऑफिशियल पोर्टल पर लेकर गई. जहां पर सैमसंग ने इसको रेवोल्यूशनरी टेक्नोलॉजी बताया है. कंपनी ने ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्ट में बताया है कि माइक्रो आकार की लाल, हरी और नीली (RGB) कलर बैकलाइट्स के साथ शानदार चमक और जीवंत रंगों की दुनिया में खो जाइए. इसमें Mini LED को भी छोटा कर दिया है.
Micro RGB TVs को लेकर ये बात कही जा सकती है कि ये अभी भी LCD TV हैं, मगर पहले से ज्यादा एडवांस्ड हो चुकी हैं. बताते चलें कि जब पहली बार LED TV लॉन्च हुए थे उनमें LCD पैनल के पीछे बैकलाइट के लिए LEDs का इस्तेमाल किया जाता था.

भारत में तीन साल से रह रही एक रूसी महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर भारत की धूप, खाना, पहनावा और आध्यात्मिक जीवन को लेकर फैली आम गलतफहमियों को बेबाकी से गलत बताया. उनका यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि भारत में रहकर भी वह बिल्कुल वैसी ही हैं जैसी पहले थी.












