
Salman ने बचाई राखी की टूटती शादी, 'दबंग खान' ने कॉल पर ऐसा क्या कहा? आदिल ने माना निकाह-हाथ जोड़कर मांगी माफी
AajTak
आदिल तो राखी और अपने निकाह को झूठा बता चुके थे. लेकिन फिर सलमान खान ने उनसे कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद आदिल ने दुनिया के सामने राखी को अपनी पत्नी के तौर पर एक्सेप्ट किया. सलमान और आदिल के बीच क्या बात हुई आइए जानते हैं.
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में खुशियां लौट आई हैं. राखी के हसबैंड आदिल खान ने आखिरकार एक्ट्रेस संग अपनी शादी को कुबूल कर लिया है. आदिल ने पहले तो राखी संग अपने निकाह को मानने से साफ इनकार कर दिया था, लेकिन फिर उन्होंने दुनिया के सामने राखी और अपनी शादी की बात को एक्सेप्ट करके इस पूरे ड्रामे पर फुल स्टॉप लगा दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आदिल ने राखी संग अपनी शादी को सलमान खान के कहने पर स्वीकार किया है.
सलमान खान ने आदिल को की कॉल
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. आदिल तो राखी और अपने निकाह को झूठा बता चुके थे. लेकिन फिर सलमान खान ने उनसे कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद आदिल ने दुनिया के सामने राखी को अपनी पत्नी के तौर पर एक्सेप्ट किया.
पैपराजी संग बात करते हुए राखी ने बताया कि आदिल के पास सलमान खान का फोन आया था, जिसके बाद उनकी जिंदगी पटरी पर लौटी है. राखी ने कहा कि भाई ( सलमान) आदिल से मिले भी हैं. इनके पास भाई का फोन भी आया. भाई के होते हुए ये मना कर सकते हैं क्या बहन से शादी करने का? राखी ने कहा- सलमान भाई का फोन आया था. पूछो ना इनको. भाई हैं मेरे. सलमान खान का जीजा है ये...उनका दामाद है.
सलमान ने आदिल से क्या कहा?

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












