
Saiyaara Box Office Day 8: दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर चमकी 'सैयारा', 200 करोड़ छूने से सिर्फ इतनी दूर फिल्म
AajTak
मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज फिल्म थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए जिनकी तुलना आज के समय में कर पाना बेहद मुश्किल है. 'सैयारा' पहले हफ्ते के बाद अब दूसरे हफ्ते में भी जमकर कमाई कर रही है.
डायरेक्टर मोहित सूरी इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. उन्होंने एक लंबे समय बाद फैंस को थिएटर्स में सेलिब्रेट करने का मौका दिया है. उनकी फिल्म 'सैयारा' लोगों के जहन में बस चुकी है. जो भी इसे देखकर थिएटर्स से बाहर निकल रहा है, उसकी जुबान पर सिर्फ फिल्म के लिए तारीफ ही सुनाई दी है. 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज फिल्म बनकर सामने आई.
दूसरे हफ्ते में पहुंची 'सैयारा', क्या रहा बॉक्स ऑफिस का हाल?
'सैयारा' ने अपने पहले दिन शानदार 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो पिछले 15 साल में किसी भी न्यूकमर की फिल्म के मुताबिक सबसे ज्यादा है. लोगों ने अहान और अनीत की फिल्म को लगातार बहुत प्यार दिया. 'सैयारा' ने महज चार दिनों में 100 करोड़ कमा लिए थे. इसके बाद अगले तीन दिनों में भी फिल्म का कलेक्शन बेहद शानदार ही रहा. अब मोहित सूरी की फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है.
'सैयारा' के दूसरे शुक्रवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने आठवें दिन करीब 17.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. जिसके बाद इसकी टोटल कमाई करीब 190.25 करोड़ पहुंच चुकी है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. मगर इनसे अनुमान लगाया जा सकता है कि 'सैयारा' कल यानी अपने नौवे दिन (शनिवार) को 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.
बॉक्स ऑफिस पर चमकी 'सैयारा', क्या है बाकी फिल्मों से उम्मीद?
'सैयारा' की आंधी जहां बॉलीवुड में एक तरफ रोमांटिक फिल्मों के लिए उम्मीद लेकर आई है. वहीं दूसरी तरफ कुछ फिल्में जो अभी रिलीज हुई हैं और होनी बाकी हैं उनके लिए खतरा बनकर आई. 'सैयारा' की दीवानगी को देखते हुए अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन की. वहीं 25 हॉलीवुड से मार्वेल की फिल्म 'द फैंटास्टिक फोर' भी पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

इस बार के हफ्ते में काफी सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं जो आपका वीकेंड बना देंगी. माधुरी दीक्षित काफी समय के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं, सीरीज का नाम है 'मिसेस देशपांडे'. इसके अलावा कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' भी रिलीज हो रहा है, जिसमें बतौर गेस्ट प्रियंका चोपड़ा आ रही हैं.

एक्शन-ड्रामा फिल्म 'डकैत' का हिंदी टीजर रिलीज हो गया है. टीजर से साफ है कि ये फिल्म दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने वाली है, जहां जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस और इमोशनल टकराव भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा. हाई-वोल्टेज सीन्स और दमदार बैकग्राउंड स्कोर से सजा यह टीजर बड़े पर्दे पर एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.










