Russia Ukraine War Live Update: रूस के हमले से भारी तबाही, जंग में पहले ही दिन यूक्रेन में 137 की मौत, जान बचा कर देश से भाग रहे लोग
ABP News
Ukriane- Russia Conflict Live Update: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कल मीडिया के सामने आए. उन्होंने रूस के 4 बड़े बैंकों पर प्रतिबंध के साथ कई दूसरे आर्थिक पाबंदियों का एलान किया.
Ukriane- Russia Conflict Live Update: रूस-यूक्रेन सीमा पर शुरू हुआ विवाद अब युद्ध का रूप ले चुका है. दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गए है. रूस ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. अब दोनों देशों में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. इन तमाम दावों के बीच खबर आ रही है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना घुस चुके हैं. बताया जा रहा है रूस की सेना बहुत जल्द यूक्रेन की राजधानी कीव को अपने कब्जे में ले सकती है. इसके अलावा कल से ही यूक्रेन के आसमानों में रूस का हेलीकॉप्टर मंडरा रहा है. दोनों देशों के बीच बन रहे इन हालातों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है.
यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको ने बीते गुरुवार को कहा था कि रूस के हमले में 57 यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं और 169 अन्य घायल हुए हैं. ल्याशको से मिली लेटेस्ट जानकारी के अनुसार पहले दिन की लड़ाई के बाद मरने वालों की संख्या 137 हो गई है.