Russia-Ukraine War Impact on India: रूस-यूक्रेन युद्ध का भारत पर होगा क्या-क्या असर? जानें
AajTak
Russia और Ukraine के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है, जंग के बने हालात ने ग्लोबल इकोनॉमी (Global Economy) पर असर डालना शुरू कर दिया है. इंडियन इकोनॉमी (Indian Economy) भी इस संकट से बहुत समय तक नहीं बची रह सकती है. अगर दोनों देशों के बीच युद्ध की नौबत आ जाती है तो भारत में आम लोगों को रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.