
Russia-Ukraine War: जंग के 45 दिन बाद भी कीव पर कब्जा नहीं कर पाया रूस, पुतिन ने इस अफसर को दी यूक्रेन युद्ध की कमान
ABP News
Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन के युद्ध को 40 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन अब तक राजधानी कीव पर रूसी झंडा नहीं लहरा पाया है. इसी को देखते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने अब अपनी स्ट्रैटजी बदली है.
रूस और यूक्रेन के युद्ध को 40 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन अब तक राजधानी कीव पर रूसी झंडा नहीं लहरा पाया है. इसी को देखते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अब अपनी स्ट्रैटजी बदली है. उन्होंने रूस के दक्षिणी सैन्य जिले के कमांडर जनरल एलेग्जेंडर ड्वोर्निकोव को यूक्रेन युद्ध की बागडोर सौंपी है.
यूक्रेन में रूस के मिलिट्री कैंपेन के थियेटर कमांड की कमान अब ड्वोर्निकोव के हाथों में होगी. सीएनएन ने यूएस अधिकारियों और सैन्य विशेषज्ञों के हवाले से कहा, यह भी अटकलें हैं कि 9 मई को विक्ट्री डे से पहले रूसी जनरल पुतिन को जंग में कुछ बड़ा करके दिखाना चाहते हैं.
