Russia Ukraine War: कीव में सरकारी क्वार्टर के पास गोलीबारी, यूक्रेन का दावा- राजधानी से 3 मील दूर देखे गए आक्रमणकारी
ABP News
क्रेन के राष्ट्रपति ने ऐसे हमलों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने यूक्रेन के 18 तैंक तबाह कर दिए हैं.
यूक्रेन में रूसी हमलों के बीच तबाही के हालात हैं. रूस ने यूक्रेन की राजधानी के बाहरी इलाके में अपने हमले को और बढ़ाया है. कीव में आज सुबह विस्फोटों की आवाज सुनाई दी और बाद में सरकारी क्वार्टर के पास गोलियों की आवाज सुनी गई. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ऐसे हमलों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने यूक्रेन के 18 तैंक तबाह कर दिए हैं.
यूक्रेन की राजधानी लगातार खतरे में है, सेना ने शुक्रवार को कहा कि रूसी जासूसों और तोड़फोड़ करने वालों का एक समूह शहर के केंद्र से लगभग 5 किलोमीटर (3 मील) उत्तर में कीव जिले में देखा गया था. यूक्रेन की सेना ने कहा है कि रूसी सेना उत्तर-पूर्व और पूर्व से कीव की ओर आ रही है. सेना ने ये भी कहा था कि रूसी बलों ने दो यूक्रेनी सैन्य वाहनों और कुछ वर्दीधारियों को पकड़ लिया. स्थानीय रूप से घुसपैठ करने की कोशिश के लिए ये शहर की ओर बढ़ रहे हैं.