
RRR: गेस्ट अपीयरेंस के लिए Ajay Devgn ने चार्ज किए 35 करोड़, जानें Alia Bhatt की फीस
AajTak
रिपोर्ट्स की मानें तो RRR के लिए आलिया भट्ट और अजय देवगन को तगड़ा अमाउंट दिया गया है. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से बताया 'आलिया भट्ट मुंबई में प्रोड्यूसर्स से जितना चार्ज करती हैं उन्हें वैसा ही पे किया गया है. हालांकि फिल्म में उनका सीन 20 मिनट से कम है पर वे RRR की लीडिंग एक्ट्रेस हैं.
डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में साउथ के दो सुपरस्टार्स रामचरण और Jr NTR के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अजय देगवन भी अहम रोल में हैं. ऐसे में हिंदी ऑडियंस के बीच भी फिल्म का जबरदस्त बज बना हुआ है. आलिया और अजय दोनों बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स हैं, बॉलीवुड फिल्मों में उनकी फीस भी भारी-भरकम मिलती है. अब RRR के लिए दोनों को कितना भगुतान किया गया, ये जानना दिलचस्प है.

स्टेबिन-नुपुर की शादी को राजी नहीं थीं मां, कृति सेनन ने मनाया, हिंदू-ईसाई रीति से हुई ग्रैंड वेडिंग
कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में हिंदू-क्रिश्चियन रीति से की शादी, इंटरफेथ वेडिंग की अंदरूनी बातें आईं सामने. नुपुर ने बताया कि शुरुआत में उनकी मां इस शादी के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन कृति ने उन्हें मनाया.












