
RRB Recruitment 2025: रेलवे में 8,875 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट पास करें अप्लाई
AajTak
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका है. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रेजुएट पास के लिए एनटीपीसी के 8,875 पदों की घोषणा की है.
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2025 तक एनटीपीसी (NTPC) के लिए 8,875 पदों पर भर्ती निकाली है. इनमें से 5,817 पद ग्रेजुएट पास और 3,058 पद अंडर ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए हैं. स्नातक स्तर पर सबसे ज्यादा भर्तियां मालगाड़ी प्रबंधक (Goods Guard) के लिए हैं, जिनकी संख्या 3,423 है. इसके अलावा जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट (921 पद) और स्टेशन मास्टर (615 पद) भी शामिल हैं.
रेलवे में ग्रेजुएट पोस्ट में भर्ती के जरिए सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट (638 पद), चीफ कमर्शियल-कम-टिकट सुपरवाइजर (161 पद) और मेट्रो रेलवे में ट्रैफिक असिस्टेंट (59 पद) के पदों पर भर्ती की जाएगी. स्नातक स्तर (12वीं पास) उम्मीदवारों के लिए सबसे ज्यादा पद कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क (2,424 पद) के हैं. इसके अलावा अकाउंट्स क्लर्क-कम-टाइपिस्ट (394 पद), जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट (163 पद) और ट्रेन क्लर्क (77 पद) की भी वैकेंसी है. रेलवे बोर्ड ने सभी जोन और यूनिट्स को निर्देश दिया है कि भर्ती में SC, ST, OBC और EWS के लिए आरक्षण नियम सही तरीके से लागू किए जाएं.
आरआरबी एनटीपीसी 2025 भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
जानें कितना लगेगा आवेदन शुल्क आरआरबी एनटीपीसी 2025 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार भिन्न होता है:सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार: 500 एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार: 250 रुपये
आरआरबी एनटीपीसी 2025 परीक्षा पैटर्न परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी:
सीबीटी-1 (स्क्रीनिंग टेस्ट): कुल प्रश्न: 100 सामान्य जागरूकता: 40 गणित: 30 सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति: 30 अवधि: 90 मिनट निगेटिव मार्क्स- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









