
RR vs MI IPL 2022 Live Scores: रोहित के बर्थडे पर मुंबई को नसीब हुई जीत, राजस्थान को मात देकर तोड़ा हार का सिलसिला
AajTak
आईपीएल के 44वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच टक्कर है. मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है.
मुंबई इंडियंस को आखिरकार इस सीजन की पहली जीत नसीब हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा के बर्थडे पर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से मात देकर जीत दर्ज की. इस सीजन में लगातार 8 हार के बाद मुंबई इंडियंस की यह पहली जीत है, ऐसे में टीम और फैन्स के लिए ये काफी यादगार रहा.
मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए चार रनों की जरूरत थी, लेकिन पहली बॉल पर ही कायरन पोलार्ड आउट हो गए. हालांकि, अगली बॉल पर ही डेनिएल सैम्स ने छक्का मारकर मैच खत्म किया और मुंबई के नाम इस सीजन की पहली जीत दर्ज हुई.
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 158 का स्कोर बनाया था, जवाब में मुंबई इंडियंस ने आखिर में जाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शानदार 51 रनों की पारी खेली. हालांकि, बर्थडे बॉय रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए.
मुंबई इंडियंस की पारी
पहला विकेट- रोहित शर्मा 2 रन, 23/1दूसरा विकेट- ईशान किशन 26 रन, 41/2तीसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव 51 रन, 122/3 चौथा विकेट- तिलक वर्मा 35 रन, 122/4 पांचवां विकेट- कायरन पोलार्ड 10 रन, 155/5

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











