
Rohit Sharma: रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से बाहर करना सही या गलत? वर्ल्ड कप जिताने के 6 महीने बाद टीम से OUT
AajTak
रोहित शर्मा ने इस ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं. उनका औसत भी 6.20 का रहा, जो किसी पुछल्ले गेंदबाज से भी कम का है. जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 3 पारियों में रोहित से ज्यादा 38 रन जड़ दिए हैं.
Rohit Sharma, IND vs AUS Sydney Test: 29 जून, 2024... बारबाडोस का मैदान... इस तारीख को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास ही रच दिया था. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 11 साल से चले आ रहे ICC खिताब के सूखे को खत्म किया था.
वर्ल्ड कप जीतकर रोहित हीरो बन गए थे. इससे पहले उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम अपने घर में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी पहुंची थी. जब रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप जिताया, तब भारतीय टीम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल की रेस में भी टॉप पर थी.
यानी यह वो समय था जब कप्तान रोहित सुपरहिट थे और भारतीय टीम को दूसरा ICC खिताब (WTC) जिताने की तैयारी में थे. फॉर्म के लिहाज से भी रोहित जबरदस्त हिट थे. टी20 वर्ल्ड कप में वो दूसरे टॉप स्कोरर थे. रोहित ने 8 मैचों में 257 रन जड़ दिए थे. जब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतकर देश लौटी तो धूमधाम से उनका स्वागत हुआ.
मुंबई में जलसा हुआ और जुलूस निकाला. फैन्स ने कप्तान रोहित और टीम पर जमकर प्यार लुटाया. यहां से सभी ने उम्मीदें बांध ली थीं कि हिटमैन अपनी कप्तानी में देश को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप भी जिताएंगे. मगर 6 महीने में 'एक दम से वक्त बदल गया, हालात बदल गए! जज्बात बदल गए!' भारतीय टीम WTC फाइनल से बाहर होने की कगार पर है.
कप्तान रोहित के भी संन्यास की बातें चलने लगी हैं. कुछ फैन्स ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ उनसे सहानुभूति जता रहे हैं. दरअसल, यह सारा सिलसिला गौतम गंभीर के बतौर कोच एंट्री करने और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के साथ शुरू हुआ है. भारत ने 2024 में एकमात्र वनडे सीरीज श्रीलंका दौरे पर खेली थी, जिसमें 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी. यहीं से टीम इंडिया और कप्तान रोहित के साथ गड़बड़ वाला मामला शुरू हुआ.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

माधव राव ने कुछ स्वयंसेवकों को मुस्लिम पहचान देकर विभाजित पंजाब के शहरों में मुस्लिम लीग के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया. ये लोग बताते थे कि कैसे पूरी तैयारी के साथ मुस्लिम लीग के लोग हिंदू बाहुल्य इलाकों की रिपोर्ट तैयार करते हैं, और फिर हमला करते थे. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उसी घटना का वर्णन.

पिछले दो दिनों से इंडिगो की उड़ानों में भारी रद्द होंगे देखे गए हैं. इस वजह से DGCA ने 4 दिसंबर को इंडिगो के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. 3 और 4 दिसंबर को लगभग 250 से 300 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्री प्रभावित हुए हैं. DGCA का मकसद इंडिगो के कामकाज में सुधार लाना और यात्रियों की असुविधा को कम करना है.

शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि मंत्री राम मोहन नायडू को इंडिगो संकट को लेकर संसद में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इंडिगो पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि इंडिगो ने यात्रियों को काफी परेशानी में डाला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि इंडिगो के पास नियमों में हुए बदलावों की पूरी जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को असुविधा हुई.








