
Rishi Sunak Net Worth: ब्रिटेन के 'राजा' से अमीर हुए ऋषि सुनक, 1 साल में कमाई 1287 करोड़ की दौलत... इतनी हुई नेटवर्थ
AajTak
संडे टाइम्स की ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की एनुअल लिस्ट के मुताबिक, चार्ल्स III को पिछले साल सुनक परिवार से उच्च स्थान मिला था. लेकिन व्यक्तिगत संपत्ति में पिछले साल मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जो £10 मिलियन से बढ़कर £610 मिलियन हो गया है.
संडे टाइम्स ने अमीरों की नई लिस्ट जारी की है. इस रिच लिस्ट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) की संपत्ति में पिछले साल £122 मिलियन (करीब 1287 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अब नई लिस्ट में इनकी अनुमानित कुल संपत्ति 2023 में £529 मिलियन से बढ़कर £651 मिलियन (6867 करोड़ रुपये) हो गई है.
संपत्ति में इतनी बढ़ोतरी के साथ ऋषि सुनक किंग चार्ल्स III (King Charls III) से भी अधिक अमीर हो गए हैं. नवीनतम संडे टाइम्स की ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की एनुअल लिस्ट के मुताबिक, चार्ल्स III को पिछले साल सुनक परिवार से उच्च स्थान मिला था. लेकिन व्यक्तिगत संपत्ति में पिछले साल मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जो £10 मिलियन से बढ़कर £610 मिलियन हो गया है.
2022 में ब्रिटेन की महारानी से भी बन गए थे अमीर साल 2022 में ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की संपत्ति दिवंगत महारानी से ज्यादा हो गई थी. उस साल एलिजाबेथ द्वितीय की संपत्ति की वैल्यू £370 मिलियन थी. सुनक संडे टाइम्स के 35 साल के इतिहास में सालाना संपत्ति सूची में शामिल होने वाले पहले फ्रंट-लाइन राजनेता बन गए.
क्यों इतनी बढ़ी ऋषि सुनक की नेटवर्थ ऋषि सुनक और उनकी पत्नी की संपत्ति में बढ़ोतरी इंफोसिस में मूर्ति की हिस्सेदारी से जुड़ी है. इंफोसिस 70 बिलियन डॉलर (£55.3 बिलियन) की भारतीय आईटी कंपनी है, जिसकी सह-स्थापना उनके अक्षता मूर्ति के पिता एनआर नारायण मूर्ति ने की थी. इसमें अक्षता मूर्ति की भी हिस्सेदारी है, पिछले साल के दौरान इंफोसिस में अक्षता मूर्ति के शेयरों का मूल्य £108.8 मिलियन बढ़कर लगभग £590 मिलियन हो गया. हालांकि द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, दंपति की संपत्ति 2022 के अपने स्तर से नीचे बनी हुई है, जब इसका अनुमान £730 मिलियन था.
ब्रिटेन में अरबपतियों की संपत्ति में बड़ी गिरावट संडे टाइम्स की एनुअल लिस्ट से पता चला है कि ब्रिटिश अरबपतियों की संख्या में लगातार दूसरे साल गिरावट आई है, जो 2023 में देखी गई थीम को जारी रखती है. यूके में 2022 में 177 अरबपति थे, जो पिछले साल घटकर 171 हो गए और इस साल फिर से गिरकर 165 हो गए हैं.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










