
RIL Stock Crash Impact: रिलायंस क्रैश... ट्रेंट शेयर का बुरा हाल, आज खुलते ही धड़ाम हुआ बाजार
AajTak
Stock Market में मंगलवार को गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी Reliance का शेयर बुरी तरह फिसला है. इसके साथ ही Trent Stock भी खुलते ही क्रैश हो गया.
शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी सुस्ती देखने को मिल रही है. मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स तेज गिरावट के साथ ओपन हुए. अपनी ओपनिंग के साथ ही कुछ मिनटों में BSE Sensex 432 अंक तक फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NSE Nifty भी अपने पिछले बंद के मुकाबले टूटकर 26,200 के नीचे आ गया. इस बीच Reliance, HDFC Bank, Trent समेत कई बड़ी कंपनियों के शेयर खुलते ही धड़ाम हो गए.
सेंसेक्स-निफ्टी की खराब शुरुआत पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बाद भी भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन की शुरुआत भी खराब रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे पर 108 अंक फिसलकर अपने पिछले बंद 85,439 की तुलना में 85,331 पर ओपन हुआ. इसके बाद कुछ ही मिनटों में ये फिसलकर 85,007 के लेवल पर आ गया.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई निफ्टी की भी चाल नजर आई. ये इंडेक्स मंगलवार को अपने पिछले बंद 26,250 की तुलना में गिरावट के साथ 26,189 पर खुला और फिर देखते ही देखते महज कुछ मिनटों में 26,144 पर आ गया.
ऐसी रही बाजार की शुरुआत मंगलवार को शेयर मार्केट (Share Market) में कारोबार की शुरुआत पर गौर करें, तो 1244 कंपनियों के शेयरों ने अपने पिछले बंद के मुकाबले तेज शुरुआत की और बढ़त के साथ खुले. वहीं 945 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जो पिछले बंद की तुलना में गिरावट के साथ ओपन हुए. इसके अलावा 189 कंपनियों के शेयरों की फ्लैट ओपनिंग हुई, मतलब इनकी स्थिति में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.
शुरुआती कारोबार में जहां Kotak Mahindra Bank, Tech Mahindra, Apollo Hospitals, Axis Bank के शेयर सबसे तेज भागने वाले स्टॉक रहे, तो वहीं Trent का शेयर बड़ा लूजर बनकर सामने आया.
सबसे ज्यादा टूटे ये 10 शेयर अब बात करें, कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा टूटने वाले 10 शेयरों के बारे में, तो लार्जकैप कैटेगरी में शामिल Trent Share (8%), Reliance Share (4.31%), HDFC Bank Share (1.50%) और Eternal Share (1.20%) की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आए.

Robert Kiyosaki Warn: हर ओर भगदड़, जा रहीं नौकरियां, Kiyosaki बोले- 'पैसा नहीं... सिर्फ ये है सहारा'
Robert Kiyosaki ने बीते साल 2025 में दुनिया की बड़ी कंपनियों में हुई ताबड़तोड़ छंटनी का मुद्दा उठाते हुए लोगों को Gold-Silver के साथ ही Bitcoin में निवेश की सलाह दोहराई है.












